Baby Boy Name: घर में आया है नन्हा मेहमान, भोलेनाथ के इन दिव्य नामों से रखें अपने लाडले का नाम

Baby Boy Name : आइए जानते हैं कुछ ऐसे दिव्य नाम जो आपके लाडले के जीवन में भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर आएं.

By Shinki Singh | February 17, 2025 4:34 PM
an image

Baby Boy Name : आजकल के दौर में बच्चों के यूनीक और मीनिंग फुल नाम रखने का चलन है. हर कोई अपने बच्चें का नाम सबसे अलग रखना चाहता है. ऐसे में आपके घर भी आने वाला नन्हा मेहमान तो आप भी उसके नामाें को लेकर परेशान होंगे कि आखिरकार उसका क्या नाम रखना चाहिए. अगर आप भी नन्हा मेहमान को एक विशेष और दिव्य नाम देने की सोच रहे हैं तो क्यों न अपने लाडले का नाम भोलेनाथ के पावन और शुभ नामों में पर रखें. शिवजी के विभिन्न नामों में विशेष शक्ति और आशीर्वाद छिपे हुए हैं जो आपके बच्चे को जीवन के हर मोड़ पर सफलता और समृद्धि की ओर मार्गदर्शन करेंगे.

शिव के कुछ प्रसिद्ध और दिव्य नाम

  • शिवांश – भगवान शिव का अंश.
  • महादेव – देवताओं के देवता.
  • नंदन – भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का नाम.
  • शंकर – वह जो सबका कल्याण करता है.
  • पार्वतीपति – माता पार्वती के पति, भगवान शिव.
  • नीलकंठ – वह जो विष पान करने के बाद भी शांत है.
  • भोलानाथ – सरल और भोले स्वभाव वाले भगवान शिव.
  • गंगाधर – वह जिन्होंने गंगा नदी को अपने सिर पर धारण किया.
  • रूद्र – भयंकर और उग्र रूप में भगवान शिव का एक नाम.
  • कालेश्वर – समय के देवता भगवान शिव.
  • शिवायू  -आयु से परे अनन्त शिव की याद दिलाता है शिवायू.
  • गिरिक – गिरिक का संबंध भी भगवान शिव से है. 
  • रुद्रांश – जो भगवान शिव का अंश हो.
    अनिकेत – जिसका कोई घर न हो, जो संन्यासी हो.

ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version