Baby Girl and Boys Names: अपने लाडले और लाडली का रखें यूनिक नाम, यहां देखें शुभ और गुणी नामों लिस्ट
Baby Girl and Boys Names: हम आज की इस लेख में आपके बच्चों के लिए प्यारा और यूनिक नाम के साथ शुभ नामों की लिस्ट बनाई हैं, जिससे आपके बच्चों पर अच्छी छवी बनी रहें. इस लेख में जानिए Baby Boy And Baby Girl Name in hindu.
By Bimla Kumari | July 15, 2024 5:28 PM
Baby Girl and Boys Names: हर शादीशुदा इंसान का सपना होता हैं की उसकी संतान हो और जब वो बेटे या बेटी को जन्म देते हैं, उनका पहला काम उनका प्याारा और यूनिक नाम रखना जो सुनने और पुकारने में प्यारा लगा. साथ ही उन नामों का अर्थ भी खूबसूरत हो. नए पैरेंट्स कभी भी अपने बच्चों का उलटा पुलटा नाम न रखें, क्योंकि माना जाता है कि बच्चों को जिन नामों से पुकारते हैं उनकी छवी वैसी ही बनती जाती है. ऐसे में हम आज की इस लेख में आपके बच्चों के लिए प्यारा और यूनिक नाम के साथ शुभ नामों की लिस्ट बनाई हैं, जिससे आपके बच्चों पर अच्छी छवी बनी रहें. इस लेख में जानिए Baby Boy And Baby Girl Name in hindu.
लड़कों का नाम (Baby Boys Names)
मयंक – अगर आपके बेटे का नाम म अक्षर से शुरू होता है तो आपको उसको मयंक नाम दे सकते हैं. मयंक नाम का मतलब होता हैं भाग्यशाली, ईमानदार और शुद्ध .
योगन – यह बहुत ही अनोखा नाम हैं. इस नाम का मतलब होता हैं भाग्यशाली व्यक्ति.
शुभांकर – शुभांकर नाम का अर्थ होता हैं शुभ , भाग्यशाली और समृद्धि देने वाला व्यक्ति.
आयुष्मान – यह नाम भी आपके बेटे के लिए एक प्यारा नाम हैं इस नाम का अर्थ होता हैं की वह जिसकी लंबी उम्र हो और जिसकी अच्छी स्वास्थ्य हो.
आरव – आरव नाम भी आपके बेटे के लिए एक प्यारा स छोटा नाम हैं इस नाम का अर्थ होता हैं वह जो पवित्र और शुद्ध हो.
आशीष – यह बहुत ही प्यारा नाम हैं इस नाम का अर्थ हैं आशीर्वाद या भलाई .