Baby Girl Names: आपकी बेटी पर बहुत अच्छे लगेंगे हिन्दू देवियों से प्रेरित ये नाम
Baby Girl Names: अगर आपके घर भी एक नन्ही परी का जन्म हुआ है और आप उसके लिए अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो यहां कुछ अच्छे नाम दिए गए हैं, जो हिन्दू देवियों के नाम से प्रेरित हैं.
By Tanvi | November 7, 2024 8:41 AM
Baby Girl Names: हिन्दू धर्म में बेटी के जन्म को देवी के आगमन के साथ जोड़ कर देखा जाता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि बेटियों को देवी का रूप ही माना जाता है. घर में जब एक नन्हा मेहमान आता है, वो चाहे लड़का हो या लड़की घर की रौनक ही बदल जाती है और घर के सभी सदस्य बच्चे के स्वागत में व्यस्त नजर आते हैं. बच्चे के आने के साथ ही घर के सभी सदस्य उसके लिए अच्छे से नाम की तलाश में भी जुट जाते हैं. सभी बच्चे का ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जो सुनने में भी अच्छा हो और जिसका कोई अच्छा अर्थ भी हो. अगर आपके घर भी एक नन्ही परी का जन्म हुआ है और आप उसके लिए अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो यहां कुछ अच्छे नाम दिए गए हैं, जो हिन्दू देवियों के नाम से प्रेरित हैं.
Baby Girl Names
दिविशा– मां दुर्गा को दिविशा नाम से भी जाना जाता है और यह एक प्यारा नाम भी है.
मिशिता– मिशिता मां लक्ष्मी का एक नाम है.
पविका– पविका नाम से मां सरस्वती को पुकारा जाता है.
तविशी– तविशी नाम का अर्थ होता है, वैसी लड़की जो साहसी और बहादुर हो.