Baby Names: बेबी नेम्स जो बनाएंगे आपके बच्चे को सबसे अलग, हर नाम में छिपा है एक खूबसूरत मतलब
Baby Names: बच्चे के जन्म के साथ ही माता-पिता की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बच्चा अपने साथ एक नई शुरुआत और उम्मीद लेकर आता है. यहां से आप बच्चे के लिए मीनिंगफुल नाम को चुन सकते हैं.
By Sweta Vaidya | May 27, 2025 3:23 PM
Baby Names: नवजात बच्चा किसी भी परिवार के लिए खुशियों का खजाना होता है. बच्चा अपने साथ एक नई शुरुआत और उम्मीद लेकर आता है. बच्चे के जन्म के साथ ही माता-पिता की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. सबसे पहली जिम्मेदारी जो पैरेंट्स के सामने आती है वह है नामकरण करने की. नाम रखना एक जरूरी काम जो जन्म के कुछ दिनों के बाद होता है. सभी घर वाले अपने-अपने सुझाव देते हैं और बच्चे को प्यार भरे नाम से बुलाते हैं. बच्चे का नाम सिर्फ बच्चे की ही पहचान नहीं होता बल्कि ये आपके घर के बारे में लोगों को बताता है. लोगों के बीच में ये मान्यता भी है कि नाम का असर पर्सनालिटी पर पड़ता है. इसलिए बच्चे का नाम सोच समझकर ही रखें. कई लोग नाम रखने से पहले नाम का पहला अक्षर निकलवाते हैं. इस आर्टिकल के जरिए आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा नाम चुन सकते हैं. तो आइए देखते हैं बेटे और बेटी दोनों के लिए नामों की लिस्ट.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट ( Baby Girl Names)
ललिता– इस नाम का अर्थ होता है कोमल, सुंदर और आकर्षक होता है.
लिपिका– इस नाम का अर्थ होता है एक छोटा पत्र.
कनक– इस नाम का अर्थ होता है सोने सी चमक, सोना.
पद्मिनी– इस नाम का अर्थ होता है कमल. ये नाम सुंदरता और कोमलता को दर्शता है.