Baby Names: खूबसूरत और शानदार बेबी नेम्स, जो हैं सदाबहार

Baby Names: बच्चे का मासूम चेहरा पैरेंट्स के सारी परेशानी को दूर कर देता है. जब बच्चा जन्म लेता है तो सबसे पहला काम जो होता है वह है नामकरण करना. नाम ही बच्चे का सबसे पहला पहचान होता है. एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम आपके बच्चे के व्यक्तित्व को निखारने में मदद करता है.

By Sweta Vaidya | May 8, 2025 1:51 PM
feature

Baby Names: बच्चे के जन्म होने के साथ पैरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और कई जिम्मेदारी भी माता-पिता के ऊपर आ जाती है. बच्चे का मासूम चेहरा पैरेंट्स के सारी परेशानी को दूर कर देता है. जब बच्चा जन्म लेता है तो सबसे पहला काम जो होता है वह है नामकरण करना. नाम ही बच्चे का सबसे पहला पहचान होता है. एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम आपके बच्चे के व्यक्तित्व को निखारने में मदद करता है. नामकरण करने से पहले कई लोग अपने बच्चे के नाम का पहला अक्षर को निकलवाते हैं. नाम को सोच समझ कर ही रखें. ऐसा माना जाता है कि नाम का प्रभाव व्यक्ति की पर्सनालिटी पर पड़ता है. अगर आपके बच्चे के नाम का पहला अक्षर प से निकला है तो आप ये नाम रख सकते हैं. 

प्यारी बेटी के लिए नाम 

  • पंखुड़ी- इस नाम का अर्थ है फूलों की पंखुड़ी. ये नाम कोमलता को दर्शाता है. 
  • पवित्रा- इस नाम का अर्थ है पवित्र या शुद्ध. ये नाम पवित्रता को दर्शाता है. 
  • प्रिशा- इस नाम का अर्थ है भगवान का उपहार या प्रिय 
  • पारुल– इस नाम का अर्थ होता है सुंदर. ये नाम भी कोमलता को दर्शाता है. 
  • पद्मा- इस नाम का अर्थ होता है कमल का फूल. ये नाम सुंदरता और कोमलता को दर्शाता है. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: मासूमियत से भरे बच्चे के लिए रखें M लेटर से ये बेहद खूबसूरत नाम

यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट

लाडले बेटे के लिए नाम 

  • परितोष- इस नाम का अर्थ होता है संतोष या खुशी. 
  • पंकज- इस नाम का अर्थ होता है कमल का फूल. ये नाम कोमलता को दर्शाता है. 
  • प्रवीण- इस नाम का अर्थ होता है कुशल या निपुण होता है. 
  • प्रियम- इस नाम का अर्थ होता है प्रिय. 
  • पुनीत- इस नाम का अर्थ होता है पवित्र. 

यह भी पढ़ेंBaby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम

यह भी पढ़ेंBaby Names: नन्ही सी कली के लिए फूलों से जुड़े ये नाम हैं बेहद खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version