Baby Names: अपनी प्राणों से प्यारी बेटी के लिए यहां से चुन लें एक खूबसूरत सा नाम, साथ ही जाने इनके अर्थ
Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में यह लिस्ट आपके काफी काम की होने वाली है. आप इस लिस्ट में से उसे लिए एक बेहद ही खूबसूरत नाम चुन सकते हैं.
By Saurabh Poddar | April 4, 2025 6:05 PM
Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है या फिर होने वाला है. आज हम आपकी प्राणों से प्यारी इस बेटी के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से जब आप अपनी बेटी के लिए एक नाम चुनेंगे तो यह नाम उसपर काफी ज्यादा जचेगा. केवल यहीं नहीं, जब आपको इन नामों का अर्थ पता चलेगा तो आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान भी आ जाएगी. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इन नामों के अर्थ.
प्राणों से प्यारी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम
आहाना: इस नाम का अर्थ होता है आंतरिक प्रकाश या फिर वह जो अमर है.
अति: इस नाम का अर्थ होता है चरम.
आरिनी: इस नाम का अर्थ होता है साहसी.
अमृता: इस नाम का अर्थ होता है अमरता.
अरुणिमा: इस नाम का अर्थ होता है भोर की चमक.
बिशाखा: इस नाम का अर्थ होता है एक तारा.
भाविका: इस नाम का अर्थ होता है हंसमुख.
चक्रिका: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.
एकांतिका: इस नाम का अर्थ एक तरफ ध्यान केंद्रित रखना.