Hindu Baby Names: अपने प्राणों से प्यारी बेटी के लिए इस लिस्ट से चुनें देवियों से प्रेरित एक नाम, साथ ही जानें मनमोहक अर्थ
Hindu Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में इस लिस्ट में से उसके लिए एक नाम चुन सकते हैं. ये सभी नाम विभिन्न देवियों से प्रेरित हैं और इनके अर्थ भी उतने ही खूबसूरत.
By Saurabh Poddar | February 26, 2025 11:32 AM
Hindu Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी प्राणों से प्यारी बेटी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम विभिन्न देवियों से प्रेरित है और इन नामों के अर्थ भी काफी मनमोहक और खूबसूरत हैं. तो चलिए नामों की इस लशत पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं विस्तार से.
बेटी के लिए देवियों से प्रेरित नाम
श्रीनिका: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु के ह्रदय का कमल.
तृषिका: यह नाम मां लक्ष्मी का ही एक नाम है.
सान्वी: यह नाम मां लक्ष्मी के नाम से प्रेरित है.
दिविशा: यह नाम मां दुर्गा के नाम से प्रेरित है.
प्रांशी: इस नाम का अर्थ है महान संरचना जैसे कि मां लक्ष्मी.
अरिका: इस नाम का अर्थ होता है धन और समृद्धि की देवी या फिर सुंदर.
श्रेयानवी: यह मां दुर्गा और मां लक्ष्मी दोनों के ही नामों से प्रेरित है.
आरना: इस नाम का अर्थ होता हैं पानी.
मिशिता: इस नाम का अर्थ होता है एक प्यारी लड़की.
तविशी: इस नाम का अर्थ होता है दिव्य, साहस, बहादुरी या फिर शक्ति.
पर्णिका: इस नाम का अर्थ होता है एक छोटा पत्ता.
अद्रिजा: यह नाम मां पार्वती के एक नाम से प्रेरित है.
वास्वी: यह नाम मां लक्ष्मी के एक नाम से प्रेरित है. इस नाम का अर्थ होता है दिव्य रात्रि.