Baby Names: आपकी फूलों सी कोमल और खूबसूरत बेटी पर खूब जचेंगे ये नाम, अर्थ जान सभी करेंगे तारीफ
Baby Names:अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में यह लिस्ट आपके काफी काम आ सकती है. इस लिस्ट में जिन नामों को हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके अर्थ भी बेहद ही खूबसूरत हैं.
By Saurabh Poddar | March 9, 2025 5:59 PM
Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर होली के महीने में एक बेटी का जन्म हुआ है या फिर होने वाला है. आज हम आपकी इस खूबसूरत और फूलों सी प्यारी बेटी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये नाम सिर्फ सुनने में ही खूबसूरत नहीं हैं बल्कि इन नामों के जो अर्थ हैं वे भी बेहद ही मनमोहक हैं. आपकी बेटी के इन नामों को जो भी सुनेगा वह एक बार जरूर तारीफ करेगा. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.
आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम
अनाया: इस नाम का अर्थ होता है बिना किसी श्रेष्ठ के, ईश्वर ने कृपा दिखाई है या फिर बिना किसी श्रेष्ठ के.
रुत्वी: इस नाम का अर्थ होता है एक देवदूत का नाम जिसका अर्थ है मौसम या फिर प्रेम और संत.
सान्वी: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी या फिर जिसे लोग फॉलो करते हैं.
आश्वी: इस नाम का अर्थ होता है धन्य और विजयी.
तृषिका: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.
आयरा: इस नाम का अर्थ होता है नयी शुरुआत.
नितारा: इस नाम का अर्थ होता है अपने आधार से जुड़ा हुआ.
श्रीनिका: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु के हृदय में खिला हुआ कमल का फूल.
दिविशा: इस नाम का अर्थ होता है देवी दुर्गा.
सिआरा: इस नाम का अर्थ होता है यूनिक या फिर कोई ऐसा जो पवित्र हो.
प्रिशा: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का दिया हुआ गुण या फिर इश्वर का तोहफा.
माहिरा: इस नाम का अर्थ होता है पावरफुल, बेहद ही ज्यादा गुणी.
प्रांशी: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.
जिशा: इस नाम का अर्थ होता है वह व्यक्ति जिसके पास जीने के प्रति सर्वोच्च भावनाएं हैं.
मिराया: इस नाम का अर्थ होता है भगवान कृष्ण की भक्त.