Baby Names: बेटे के लिए चुनें सूर्य देव के नामों से प्रेरित ये नाम, प्रकाश और ऊर्जा का है प्रतीक  

Baby Names: इस लेख में आपको कुछ ऐसे नामों के सुझाव दिए जा रहे हैं, जो सूर्य देव के नामों से प्रभावित हैं और आपके बेटे पर बहुत अच्छे लगेंगे.

By Tanvi | November 1, 2024 3:28 PM
an image

Baby Names: आपने कई लोगों को यह बोलते सुना होगा कि नाम में क्या रखा है, लेकिन अब वर्तमान में ऐसा कहना सही नहीं है. अब लोग बच्चे के जन्म से पहले ही बच्चे का नाम क्या रखा जाए यह तय कर लेते हैं, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि व्यक्ति का नाम उसके पूरे जीवन में उसकी पहचान का एक अहम हिस्सा बना रहता है, इसलिए हर माता-पिता यह चाहते हैं कि वह अपने बच्चे का ऐसा नाम रखे, जो प्यारा होने के साथ-साथ अर्थपूर्ण भी हो. इस लेख में आपको कुछ ऐसे नामों के सुझाव दिए जा रहे हैं, जो सूर्य देवता के नाम से प्रभावित हैं और आपके बेटे पर बहुत अच्छे लगेंगे.

Baby Boy Names

आरुष– आरुष बहुत प्यारा नाम है और इसका अर्थ होता है, सूर्य की पहली किरण.

अयांश– अयांश नाम का अर्थ होता है, सूर्य का उपहार.

आदित्य– आदित्य नाम का अर्थ होता है, नया उदय हुआ सूरज.

आदितपाल– ऐसा व्यक्ति जिसमें सूर्य की रक्षा करने का भी साहस हो.

अद्रश– अद्रश नाम का अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जिसमें सूर्य के समान ऊर्जा हो.

Also read: Baby Names: इस दिवाली बच्चे के लिए चुनें प्रकाश से प्रभावित ये नाम

Also read: Baby Names: बेटे पर बहुत अच्छे लगेंगे भगवान शिव के ये नाम, शक्ति और आध्यात्मिकता का है प्रतीक  

आंशित– आंशित बहुत प्यार नाम है और इसका अर्थ होता है, दिन का राजा, जो सूर्य देव को माना जाता है.

अंशुमन– अंशुमन नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जो सूर्य की तरह ही तेजस्वी हो.

भास्कर– भास्कर सूर्य का ही एक नाम है और इसका अर्थ होता है प्रतिभाशाली.

दीपांशु– सूर्य देव को दीपांशु नाम से भी पुकारा जाता है.

मिहित– मिहित भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार सूर्य का एक नाम है.

Also read: Baby Names: अपनी बिटिया का रखें प्रकृति से प्रभावित ये नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version