Baby Names: बेबी बॉय और गर्ल के लिए नाम जो हैं शुभ, सुंदर और अर्थपूर्ण 

Baby Names: जन्म के बाद बच्चे का नाम रखा जाता है और ये बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि नाम किसी भी बच्चे का पहला पहचान है. इस आर्टिकल से जानते हैं बेटे और बेटी के लिए बेहतरीन नाम जो अर्थ के साथ हैं.

By Sweta Vaidya | July 29, 2025 4:49 PM
an image

Baby Names: परिवार के लोगों को जब पता चलता है कि उनके घर कोई नन्हा मेहमान आने वाला है तो पूरे घर परिवार के लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ जाती है. बच्चे का जन्म किसी भी पेरेंट्स के लिए एक खास और अनमोल पल होता है. बच्चे किसी भी घर के आने वाले भविष्य होते हैं और उनकी परवरिश एक जिम्मेदारी भरा काम है. जन्म के बाद बच्चे का नाम रखा जाता है और ये बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि नाम किसी भी बच्चे का पहला पहचान है. नाम के माध्यम से बच्चे को जाना जाता है और माना यह भी जाता है कि नाम का असर बच्चों के व्यक्तित्व पर पड़ता है. इसलिए नाम हमेशा सोच समझ कर रखना चाहिए. आप भी अपने बच्चों के लिए शुभ, सुंदर और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल में नामों कि लिस्ट के माध्यम से आप अपने बेबी बॉय या बेबी गर्ल के लिए एक नाम सेलेक्ट कर सकते हैं. 

बेटी के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names Girls)

  • प्रिशा– इस नाम का अर्थ होता है भगवान का आशीर्वाद या प्रिय.
  • त्रिशा– इस नाम का अर्थ होता है इच्छा, प्यास.
  • प्रीति– इस नाम का अर्थ होता है स्नेह, प्रेम.
  • तृप्ति– इस नाम का अर्थ होता है संतुष्टि या पूर्णता. 
  • पावनी– इस नाम का अर्थ होता है शुद्ध या पवित्र.

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो प्यार से भरा हो और दिल में उतर जाए, यहां देखें बेबी नेम्स की लिस्ट 

यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो बनाएंगे आपके बच्चे को सबसे खास, जानिए बेहतरीन बेबी नेम्स

बेटे के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names Boys)

  • शाश्वत– इस नाम का अर्थ होता है जो हमेशा रहना वाला हो, स्थाई हो, अनंत.
  • प्रभाकर– इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
  • विश्वजीत– इस नाम का अर्थ होता है जो संसार को जीत ले.
  • हर्षित– इस नाम का अर्थ होता है आनंदित, प्रसन्न. 
  • आमोद– इस नाम का अर्थ होता है खुशी या आनंद.

यह भी पढ़ें: Baby Names: आपके लाडले और लाडली के लिए सबसे खास नाम की लिस्ट

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version