Baby Names: अपने बच्चे को दें देवी देवताओं से जुड़ा ये प्यारा नाम, अर्थ भी हैं बहुत शानदार
Baby Names: अक्सर माता-पिता अपने बच्चे का नाम यूनिक और मॉडर्न रखना चाहते हैं, लेकिन घर के बड़े-बुजुर्ग धार्मिक नामों पर जोर देते हैं. माना जाता है कि देवी-देवताओं से जुड़े नाम रखने से बच्चे पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है.
By Priya Gupta | March 15, 2025 10:30 AM
Baby Names: अगर घर में बड़े बुजुर्ग रहते हैं तो बच्चे न नाम रखने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि माता पिता बच्चे का नाम मॉडर्न और यूनिक रखना चाहते है. लेकिन बड़े बुजुर्ग बच्चे का नाम धार्मिक रखने पर जोर देते हैं. ऐसा माना जाता है कि देवी देवताओं से जुड़े नाम देने से बच्चे पर उनकी कृपा बनी रहेगी. ऐसे में अगर आप भी मॉडर्न के साथ धार्मिक नाम की तलाश कर रहे हैं, तो इस लिस्ट में कई नामों का सुझाव दिया गया है. इन सभी नामों का मतलब बहुत खास है. आप इस लिस्ट में बताए किसी भी नाम का अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.
वामिका- यह नाम देवी दुर्गा से जुड़ा हुआ है. शिवांशिका- इस नाम का अर्थ भगवान शिव के अंश से है. दित्या- मां दुर्गा से जुड़ा हुआ खूबसूरत नाम. आर्या- दुर्गा माता से जुड़ा प्यारा नाम. सियांसी- इस नाम का अर्थ माता सीता के अंश से है.
देवताओं से जुड़ा लड़कों का नाम
अक्षज- भगवान विष्णु से जुड़ा प्यारा नाम. रुद्राक्ष- भगवान शिव से जुड़ा मॉडर्न नाम. तरुण- गणेश भगवान से जुड़ा खूबसूरत नाम. मोक्षित- मोक्ष की इच्छा रखने वाला. यक्षित- भगवान विष्णु से प्रेरित यूनिक नाम.