Baby Names: अपनी बिटिया का रखें प्रकृति से प्रभावित ये नाम
Baby Names: अगर आपके घर में बिटिया का जन्म हुआ है और आप उसके लिए अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे नामों की सूची दी गई है, जो प्रकृति के नाम से प्रभावित हैं.
By Tanvi | October 17, 2024 3:25 PM
Baby Names: प्रकृति को भगवान की देन माना जाता है और जब मन निराश होता है, तो सुंदर प्रकृति से ज्यादा सुकून व्यक्ति को कहीं से भी प्राप्त नहीं होता है, भगवान की बनाई ये रचना ही व्यक्ति को खुश करने के लिए काफी होती है और इन सुंदर रचनाओं के सुंदर और अर्थपूर्ण नाम इनकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं. इन सुंदर नामों से आप अपने बच्चों को भी पुकार सकते हैं. घर में जब शिशु का आगमन होता है, तो पूरा परिवार यह चाहता कि बच्चे का ऐसा कोई नाम रखा जाए, जिसका अर्थ अच्छा हो, क्योंकि नाम भविष्य में व्यक्ति की पहचान का एक अहम हिस्सा बन जाता है. अगर आपके घर में बिटिया का जन्म हुआ है और आप उसके लिए अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे नामों की सूची दी गई है, जो प्रकृति के नाम से प्रभावित हैं.
Baby Girl Names
अरुणिमा– अरुणिमा नाम का अर्थ होता है, सूरज की रोशनी.
आरुषि– सूर्य की पहली किरण को आरुषि नाम से जाना जाता है.
अवनी – अवनी एक बहुत प्यारा नाम है, इस नाम से धरती मां को पुकारा जाता है.
हिमानी– हिमानी नाम का अर्थ होता है, बर्फ. यह प्यारा नाम आपकी बेटी पर बहुत अच्छा लगेगा.
कावेरी– भारत की एक बहुत पवित्र नदी को कावेरी नाम से पुकारा जाता है.