Baby Names: बेटे के लिए ढूंढ रहे हैं परफेक्ट नाम? इस लिस्ट को देखते ही चेहरे पर आ जाएगी एक चौड़ी सी मुस्कान

Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके काफी काम आने वाली है. इस लिस्ट में आपको अपने बेटे के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट मिल जाएगी. ये सभी नाम सुनने में जितने जबरदस्त हैं उतने की कमाल के इन नामों के अर्थ भी हैं.

By Saurabh Poddar | May 5, 2025 6:32 PM
feature

Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटे का जन्म हुआ है या फिर होने वाला है. आज हम आपके घर के इस नन्हें से चिराग के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम इतने ज्यादा परफेक्ट हैं कि जब आप इन नामों को सुनेंगे और इनके अर्थ को जानेंगे तो आपके चेहरे पर खुद एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी. तो चलिए डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इनके अर्थ.

आपके बेटे के लिए नामों की लिस्ट

  • विहान: इस नाम का अर्थ होता है एक नये युग की शुरुआत.
  • रेयांश: इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश की किरण या सूर्य की किरण.
  • विवान: इस नाम का अर्थ होता है जीवन से भरपूर.
  • समर्थ: इस नाम का अर्थ होता है सक्षम और कुशल.
  • अर्जुन: इस नाम का अर्थ होता है महाभारत का एक वीर योद्धा.
  • साहिल: इस नाम का अर्थ होता है मार्गदर्शक.
  • अथर्व: इस नाम का अर्थ होता है पवित्र ग्रंथ.
  • ऋतिक: इस नाम का अर्थ होता है दिल से.
  • मनन: इस नाम का अर्थ होता है ध्यान.
  • रणवीर: इस नाम का अर्थ होता है वीर योद्धा.
  • पार्थ: इस नाम का अर्थ होता है राजकुमार.
  • तरुण: इस नाम का अर्थ होता है युवा.
  • सिद्धार्थ: इस नाम का अर्थ होता है सफल.
  • युवान: इस नाम का अर्थ होता है युवा.
  • आरिव: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धि का राजा.
  • अनिरुद्ध: इस नाम का अर्थ होता है असीम.
  • मिहिर: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की रौशनी.

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने बेटे के लिए यहां से चुनें एक मॉडर्न हिंदू नाम, अर्थ भी हैं एक से एक कमाल

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके जिगर के टुकड़े के लिए ये हैं कुछ बेहद ही यूनिक और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ

ये भी पढ़ें: Baby Names: सभी के दिल में अपनी जगह बना लेंगे आपके बेटे के ये मनमोहक नाम, सुनने वाले भी तारीफ करने से नहीं हटेंगे पीछे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version