Baby Names: बच्चे के लिए परफेक्ट नाम है चुनना, तो यहां देखें बेबी नेम्स

Baby Names: आजकल पेरेंट्स ऐसे नाम की तलाश में रहते हैं जो सुंदर हो और जिसका अर्थ भी अच्छा हो. अगर आप भी ऐसे ही नाम के तलाश में है जो बच्चे को एक खास पहचान दे तो इस आर्टिकल से आप नाम चुन सकते हैं.

By Sweta Vaidya | July 17, 2025 5:58 PM
an image

Baby Names: घर में जब नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजती है तो पूरे परिवार में खुशियों की बहार छा जाती है. ये पल पूरे परिवार के लोगों के लिए बेहद ही खास और यादगार होता है. नन्हे बच्चे की भोली आंखें और मासूमियत से भरे चेहरा हर किसी के फेस पर एक मुस्कान ले आता है. माता-पिता के लिए तो ये लम्हा अनमोल होता है जिसे सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है. बच्चों का नाम रखना एक बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है. नाम से ही बच्चे को एक नई पहचान मिलती है. आजकल पेरेंट्स ऐसे नाम की तलाश में रहते हैं जो सुंदर हो और जिसका अर्थ भी अच्छा हो. अगर आप भी ऐसे ही नाम के तलाश में है जो बच्चे को एक खास पहचान दे तो इस आर्टिकल से आप नाम चुन सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नाम अर्थ के साथ जो आपके बच्चे की बनेंगे पहचान.

बेटी के लिए नाम की लिस्ट (Baby Girl Name List)

  • मेघना– इस नाम का अर्थ होता है बादल. 
  • कल्पना– इस नाम का अर्थ होता है सोच, विचार 
  • अर्पिता– इस नाम का अर्थ होता है समर्पित
  • मनस्विनी– इस नाम का अर्थ होता है बुद्धिमान
  • अवनी– इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी या धरती. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे का नाम ऐसा हो कि दुनिया याद रखे, देखें खास बेबी नेम्स

बेटे के लिए नाम की लिस्ट ( Baby Boy Name List)

  • यश– इस नाम का अर्थ होता है कीर्ति या सफलता. 
  • अभिजीत– इस नाम का अर्थ होता है विजेता, जीत हासिल करने वाला. 
  • आरव– इस नाम का अर्थ शांत होता है. 
  • निखिल– इस नाम का अर्थ होता है पूर्ण, संपूर्णता से युक्त, संपूर्ण.
  • अभिनव– इस नाम का अर्थ होता है नया या नवीन.

यह भी पढ़ें: Baby Names: प्रकृति के आंचल से चुनें खूबसूरत बेबी नेम्स, नाम जिनके मतलब भी खास

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version