Baby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम

Baby Names: बच्चे का नाम रखने के बारे में हो रही है चिंता. इस आर्टिकल में देखें अंग्रेजी के अक्षर I से शुरू होने वाले नाम. ये नाम भी हैं बिल्कुल हटकर और इन नामों के मतलब भी है खास. यहां से आप बेबी बॉय और बेबी गर्ल के लिए नाम चुन सकते हैं.

By Sweta Vaidya | April 16, 2025 1:42 PM
feature

Baby Names: नाम किसी भी व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है नाम ही एक इंसान की पहली पहचान होती है. इसलिए नाम रखते समय सावधानी रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि नाम के ऊपर व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्भर करता है. किसी भी बच्चे का नाम रखना एक महत्वपूर्ण काम है. बच्चे का जन्म जितनी खुशी देता है उतनी ही जिम्मेदारी भी लेकर आता है. बच्चे के जन्म से पहले ही घरवाले सपने सजाने लगते हैं. बच्चे आने की खुशी ऐसी ही होती है. नामकरण करने से पहले कुछ लोग नाम का पहला अक्षर निकलवाते हैं. अगर आपके बच्चे के लिए नाम का पहला अक्षर I आया है तो आप अपने नन्हे मेहमान के लिए ये अनमोल नाम रख सकते हैं. आइए देखते हैं I से शुरू होने वाले कुछ नाम. 

लड़की के लिए नाम की लिस्ट 

  • इशिता- इस नाम का अर्थ है जो आगे सबसे ऊपर हो या श्रेष्ट हो. 
  • इंदिरा- ये नाम देवी माता लक्ष्मी से जुड़ा है. 
  • इंद्राक्षी- इस नाम का अर्थ है सुंदर आंखों वाली. 
  • ईश्वरी- इस नाम का अर्थ है जो देवी है. 
  • इन्दू- इस नाम का अर्थ है चांद.

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट

लड़के के लिए नाम की लिस्ट 

  • इशांत- इस नाम का अर्थ होता है शांत.
  • इवान- इस नाम का अर्थ होता है शुभ या ईश्वर का उपहार.
  • इशांक- इस नाम का अर्थ है जो ऊंचा हो, हिमालय की चोटी.
  • इंद्रेश – इस नाम का अर्थ होता है जो देवताओं का राजा हो. 
  • इंदुभूषण- इस नाम का अर्थ है चांद.

यह भी पढ़ें: Baby Names: फूल से प्यारे बच्चे के लिए ‘ग’ अक्षर से रखें ये बेहतरीन नाम

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपनी घर की लक्ष्मी के लिए चुनें ये वैदिक नाम, जिनके अर्थ हैं बहुत खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version