Baby Names: नन्हे और प्यारे बच्चे को दें स्पेशल नाम, न अक्षर से शुरू होने वाले खूबसूरत बेबी नेम्स

Baby Names: अगर आप के घर में भी बच्चे का जन्म हुआ है या होने वाला है तो आप नाम की तलाश में होंगे. आप भी बच्चे के लिए नाम की खोज कर रहे हैं जो बिल्कुल हटकर हो और जिनका अर्थ भी सुंदर हो तो आप ‘न’ अक्षर से बच्चे के नाम को चुन सकते हैं

By Sweta Vaidya | May 1, 2025 8:20 AM
feature

Baby Names: माता पिता बनने का अनुभव शब्दों में बता पाना काफी मुश्किल होता है. ये एक ऐसा एहसास है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देता है. पैरेंट्स बच्चे के आने से पहले ही कई सपने देखते हैं. सभी पैरेंट्स की ये कोशिश रहती है बच्चे को तमाम सुविधाएं और अच्छी परवरिश देने की. अगर आप के घर में भी बच्चे का जन्म हुआ है या होने वाला है तो आप नाम की तलाश में होंगे. नामकरण का बहुत बड़ा महत्व है. नाम रखने से पहले नाम का पहला अक्षर निकाला जाता है. नाम को लेकर ये मान्यता है कि नाम से किसी व्यक्ति के पर्सनालिटी पर गहरा असर पड़ता है. अगर आप भी बच्चे के लिए नाम की खोज कर रहे हैं जो बिल्कुल हटकर हो और जिनका अर्थ भी सुंदर हो तो आप ‘न’ अक्षर से बच्चे के नाम को चुन सकते हैं.

बेटी के लिए नामों कि लिस्ट

  • निर्मला- इस नाम का अर्थ है शुद्ध, पवित्र.
  • निमिषा- इस नाम का अर्थ है पल भर.
  • निवेदिता- इस नाम का अर्थ है समर्पित.
  • नियति- इस नाम का मतलब होता है भाग्य, किस्मत.
  • निराली- इस नाम का अर्थ है अनोखा, जो आसाधरण हो. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट

बेटे के लिए नामों कि लिस्ट

  • नलिन- इस नाम का अर्थ है कमल. ये नाम सुंदरता और पवित्रता को दर्शता है. 
  • नित्यांश- इस नाम का अर्थ होता है सदा रहने वाला. 
  • नयनदीप- इस नाम का अर्थ है आंखों का दीपक. ये नाम रोशनी और प्रकाश को दर्शाता है. 
  • नवनीत- इस नाम का अर्थ होता है सदा नया रहना. ये नाम कोमलता को दर्शाता है. 
  • नरेश- इस नाम का अर्थ है राजा. 

यह भी पढ़ेंBaby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम

यह भी पढ़ेंBaby Names: नन्ही सी कली के लिए फूलों से जुड़े ये नाम हैं बेहद खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version