Baby Names: नाम में हो खूबसूरती की झलक, बेबी नेम्स जो हैं सुंदरता का प्रतीक

Baby Names: बच्चे का जन्म पूरे परिवार के लिए एक खुशी का मौका होता है और नई जिम्मेदारी निभाने का. बच्चे की सही परवरिश और देखभाल हो इसकी जिम्मेदारी अहम रूप से पैरेंट्स की होती है. नाम का प्रभाव व्यक्तित्व पर पड़ता है. ऐसे में नाम ऐसा होना चाहिए जो सुंदर हो और जिसका अर्थ भी खास हो.

By Sweta Vaidya | June 10, 2025 1:34 PM
an image

Baby Names: बच्चे की किलकारी सुनकर पूरे घर में रौनक आ जाती है. प्यारी सी मुस्कान किसी का भी मन मोह ले. बच्चे का जन्म माता पिता के साथ पूरे परिवार को आनंद से भर देता है. छोटे बच्चे को देखने के लिए सभी रिश्तेदार एक्साइक्टेड रहते हैं. बच्चे का जन्म पूरे परिवार के लिए एक खुशी का मौका होता है और नई जिम्मेदारी निभाने का. बच्चे की सही परवरिश और देखभाल हो इसकी जिम्मेदारी अहम रूप से पैरेंट्स की होती है. नवजात बच्चे का नाम रखना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि नाम का प्रभाव व्यक्तित्व पर पड़ता है. ऐसे में नाम ऐसा होना चाहिए जो सुंदर हो और जिसका अर्थ भी खास हो. अगर आप ऐसे ही नाम की तलाश कर रहे हैं तो ये आर्टिकल में कुछ ऐसे नाम हैं जो खूबसूरती से जुड़े हुए हैं. इस आर्टिकल में बच्चों के लिए खास नाम हैं अर्थ के साथ. तो आइए जानते हैं इन नामों के बारे में. 

बेटे के लिए नाम की लिस्ट अर्थ के साथ 

  • रूपेश- इस नाम का अर्थ होता है सुंदरता का स्वामी. 
  • सुंदर- इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत या आकर्षक. 
  • शोभित- ये नाम भी सुंदरता को दर्शाता है. 
  • आकर्ष-  इस नाम का अर्थ होता है मन मोह लेने वाला या आकर्षक होता है. 

यह भी पढ़ें: Baby Names: चमकते सितारे जैसे नाम, यहां देखे रोशनी से जुड़े बेबी नेम्स

बेटी के लिए नाम की लिस्ट अर्थ के साथ

  • मोहिनी- इस नाम का अर्थ होता है आकर्षक. 
  • शोभना- इस नाम का अर्थ होता है सुंदर, चमकदार  होता है. 
  • तन्वी – इस नाम का अर्थ होता है नाजुक या सुंदर होता है. 
  • चारु- इस नाम का अर्थ होता है आकर्षक या सुंदर.
  • विभा-  इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश या चमक. ये सुंदरता को दर्शाता है. 

यह भी पढ़ें: Baby Names: प्रकृति के आंचल से चुनें खूबसूरत बेबी नेम्स, नाम जिनके मतलब भी खास

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version