Baby Names: बेबी को दें प्यारे से नाम, जो हर किसी को कर दे इंप्रेस
Baby Names: अगर आप भी अपने बच्चों के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल से आप एक नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं प्यारे और अनमोल नाम जिनके मतलब भी साथ में है.
By Sweta Vaidya | July 11, 2025 6:40 PM
Baby Names: छोटा बच्चा किसी भी परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है. बच्चों का जन्म पूरे परिवार के लिए एक नई शुरुआत, नए सपनों और उम्मीद से भरा होता है. बच्चों की परवरिश करना पैरेंट्स के लिए बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है. बच्चे के जन्म के बाद जो पहली जिम्मेदारी माता-पिता के लिए है वह नामकरण करने की. बच्चे के जन्म के बाद लोग एक प्यारे और अर्थपूर्ण नाम को चुनने की कोशिश करते हैं. अच्छा और अर्थपूर्ण नाम चुनना जरूरी है क्योंकि माना जाता है कि नाम का असर पर्सनालिटी पर भी पड़ता है. ऐसे में एक अच्छा और अर्थपूर्ण नाम रखना चाहिए जो बच्चे की पहचान बने. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल से आप एक नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ प्यारे और अनमोल नाम जिनके मतलब भी साथ में है.
बेटे के लिए नाम की लिस्ट ( Baby Boy Names)
आरव– इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण या शांत.
हर्ष– इस नाम का अर्थ होता है खुशी, आनंद.
धनराज– इस नाम का अर्थ होता है धन का राजा
विभव– इस नाम का अर्थ होता है वैभव, समृद्धि
मृत्युंजय– नाम का अर्थ होता है जिसने मृत्यु पर विजय पा ली हो.