Baby Names: आपकी नन्हीं सी जान के लिए ये हैं कुछ ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो इस लिस्ट में हम आपको लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम 'अ' अक्षर से शुरू होते हैं और इनके अर्थ भी बेहद ही खूबसूरत हैं.

By Saurabh Poddar | February 17, 2025 12:18 PM
an image

Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी बेटी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आय हैं. ये सभी नाम ‘अ’ अक्षर से शुरू होते हैं और इन नामों के अर्थ भी काफी ज्यादा खूबसूरत हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं विस्तार से.

बेटी के लिए ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम

  • आभा– इस नाम का अर्थ होता है दीप्ति, आलोक या चमक.
  • आध्रिका– इस नाम का अर्थ होता है पहाड़ या स्वर्गीय.
  • आध्या– इस नाम का अर्थ होता है पहली शक्ति या देवी दुर्गा.
  • आद्यश्री– इस नाम का अर्थ होता है पहली शक्ति या शुरुआत.
  • आदिता– इस नाम का अर्थ होता है प्रथम, मूल या फिर शुरुआत से.
  • अदिति– इस नाम का अर्थ होता है देवताओं की माता, लिबर्टी, पूर्णता, रचनात्मकता, स्वतंत्रता, सुरक्षा, प्रचुरता.
  • आदीत्री– इस नाम का अर्थ होता है सर्वोच्च सम्मान और देवी लक्ष्मी.
  • आद्रिका– पर्वत, पहाड़ी, एक स्वर्गीय अप्सरा.
  • अद्रिती– इस नाम का अर्थ होता है देवी दुर्गा या फिर किरण.
  • आद्विका– इस नाम का अर्थ होता है विश्व, पृथ्वी और अद्वितीय.

बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version