Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के ये खूबसूरत नाम सभी के दिलों में बना लेंगे अपनी जगह, यहां जानें इनके अर्थ

Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में इस लिस्ट में से एक बेहद ही खूबसूरत नाम चुन सकते हैं. आज हम इन नामों के अर्थ भी आपको बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | March 23, 2025 6:10 PM
an image

Baby Names: घर पर एक बेटी के जन्म लेते है पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ जाती है. परिवार के सभी सदस्य इस नन्ही सी जान के पीछे पड़ जाते हैं और इसे किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो इस बात का भी पूरा ख्याल रखते हैं. जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में माता-पिता के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों पर भी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करने की. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ है और वे इसके लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपकी इस नन्हीं सी जान के लिए खूबसूरत से नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. आप इन नामों में से कोई सा भी नाम अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इनके अर्थ.

आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम

  • आद्विता: इस नाम का अर्थ होता है यूनिक.
  • आधिरा: इस नाम का अर्थ एक अचानक हुआ बदलाव.
  • अभिप्रीति: इस नाम का अर्थ होता है ढेर सारा प्यार.
  • अनाहिता: इस नाम का अर्थ होता है काफी दयालु.
  • अवलीन: इस नाम का अर्थ होता है पहला वाला.
  • भव्या: इस नाम का अर्थ होता है देवी पार्वती का एक नाम.
  • भारवी: इस नाम का अर्थ होता है तुलसी का पौधा.
  • बृष्टि: इस नाम का अर्थ होता है बारिश.
  • बिंदिया: इस नाम का अर्थ होता है एक बिंदु.
  • चार्मी: इस नाम का अर्थ होता है एक प्यारी लड़की.
  • चहक: इस नाम का अर्थ होता है एक आकर्षक व्यक्ति.
  • चंद्रिमा: इस नाम का अर्थ होता है चांद.
  • चारूश्री: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत.
  • दीवा: इस नाम का अर्थ होता है एक दिव्य व्यक्ति.
  • देविका: इस नाम का अर्थ होता है देवी.
  • धिता: इस नाम का अर्थ होता है बेटी.
  • दक्षा: इस नाम का अर्थ होता है ईमानदार.
  • दर्शी: इस नाम का अर्थ होता है आशीर्वाद.

बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपनी ब्यूटीफुल प्रिंसेस के लिए यहां से चुनें एक यूनिक और मनमोहक नाम, अर्थ जानकार मुस्कुरा उठेंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version