Baby Names: आपकी बेटी के लिए इस लिस्ट में है एक से एक खूबसूरत नाम, अर्थ जानकर प्रसन्न हो जाएंगे आप

Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं. इस लिस्ट में आपको एक से एक नामों के ऑप्शन उनके अर्थ के साथ मिल जाएंगे.

By Saurabh Poddar | April 25, 2025 7:42 PM
feature

Baby Names: बेटी के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपनी बच्ची के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. यह नाम उसके साथ जीवनभर रहता है और साथ ही इस नाम से ही आपकी बेटी की पहचान भी बनती है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है और वे इस नन्हीं सी जान के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपके घर की इस लक्ष्मी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. आप इस लिस्ट में से अपनी प्यारी सी बेटी के लिए कोई सा भी एक खूबसूरत और अर्थवान नाम चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों का अर्थ भी जानते हैं.

आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत और अर्थवान नाम

  • आभरणा: इस नाम का अर्थ होता है गहना.
  • आदन्या: इस नाम का अर्थ होता है राजा चेरन के नाम से व्युत्पन्न.
  • आघन्या: इस नाम का अर्थ होता है अग्नि से जन्मी हुई.
  • आइरा: इस नाम का अर्थ होता है शुरुआत.
  • बलतिशना: इस नाम का अर्थ होता है शक्तिशाली.
  • बन्धुरा: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत.
  • बसबी: इस नाम का अर्थ होता है दिव्य रात्रि.
  • बविता: इस नाम का अर्थ होता है जिसे भविष्य का ज्ञान हो.
  • चारणी: इस नाम का अर्थ होता है एक चिड़िया.
  • चरुवी: इस नाम का अर्थ होता है रोशनी या फिर बुद्धिमान.
  • चेतना: इस नाम का अर्थ होता है धारणा या फिर बुद्धि.
  • चैरावली: इस नाम का अर्थ होता है पूर्णचंद्र.
  • दायिनी: इस नाम का अर्थ होता है देने वाली.
  • दक्षणा: इस नाम का अर्थ होता है मिठास.
  • दाक्षिका: इस नाम का अर्थ होता है ब्रह्मा की पुत्री.
  • दरित्री: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी.
  • ईष्ठा: इस नाम का अर्थ होता है प्यारा.
  • एहिमाया: इस नाम का अर्थ होता है एक सर्वव्यापी बुद्धि.
  • ऐरावती: इस नाम का अर्थ होता है बिजली चमकना.
  • एकिशा: इस नाम का अर्थ होता है एक देवी.

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version