Baby Names: अपनी फूल-सी बेटी का रखें फूलों से प्रभावित ये नाम

Baby Names: अगर आप अपनी फूल-सी बेटी के लिए कोई नाम खोज रहें हैं, तो आपकी मदद के लिए यहां कुछ बहुत प्यारे नाम दिए गए हैं. ये नाम फूलों से प्रभावित हैं, जो आपकी बेटी पर खूब जचेंगे.

By Tanvi | July 27, 2024 5:04 PM
feature

Baby Names: घर में जब नन्हें कदम पड़ते हैं तो घर की रौनक बढ़ जाती है. नन्हें कदमों के घर में आने पर माता- पिता की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चे का कोई ऐसा नाम रखें जो प्यारा हो और साथ ही उसका खूबसूरत सा कोई मतलब भी हो. अक्सर माता-पिता अपने बच्चे का अच्छा-सा नाम रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई अच्छा नाम नहीं मिल पता है. यहां आपकी मदद के लिए ऐसे कुछ नाम दिए गए हैं, जो आप अपनी बेटी के रख सकते हैं और ये नाम फूलों से प्रभावित हैं, जो आपकी प्यारी-सी बिटिया पर खूब जचेंगे.

मृणाली

इस नाम का अर्थ होता है- कमाल का फूल. ये एक यूनिक नाम है, जो आपकी बेटी पर बहुत अच्छा लगेगा.

Also read: Sawan 2024: हरे रंग की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये रंग

Also read: Fashion Tips: अपने बालों पर जरूर ट्राइ करें ये आसान हेयर स्टाइल

Also read: Latest Mehndi Design: लगाना चाहती हैं यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी, यहां देखें डिजाइन

पारुल

पारुल एक फूल का नाम है. आप चाहें तो अपनी बिटिया को इस नाम से बुला सकतें हैं.

पृथिका

पृथिका नाम का अर्थ होता है – फूल.

रेहाना

रेहाना नाम का अर्थ होता है – गुलाब की खुशबू.

Also read: Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे स्थान पर कभी ना करें निवास

केतकी

केतकी नाम का अर्थ भी फूल होता है. यह नाम आपकी फूल जैसी बेटी पर बहुत अच्छा लगेगा.

प्राजक्ता

खिलते हुए फूल को प्राजक्ता के नाम से जाना जाता है.

रिकिशा

रिकिशा नाम का अर्थ गुलाब होता है.

Also read: Monsoon Hair Care: बार-बार कंघी करने पर भी उलझते हैं बाल, जानिए क्या है उपाय

सुमैरा

सुमैरा नाम का अर्थ होता है – फूल.

यास्मीन

यास्मीन नाम भी फूल से प्रभावित है. इस नाम का अर्थ होता है चमेली का फूल.

सिंधुरा

सिंधुरा नाम का अर्थ होता है- उड़हुल का फूल.

Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाना चाट, जानिए क्या है रेसिपी

युथिका

युथिका नाम का अर्थ होता है- चमेली.

सरोज

सरोज नाम का अर्थ होता है- कमल का फूल.

रमीसा

रमीसा नाम का अर्थ होता है- सफेद गुलाब. यह नाम भी आपकी बेटी पर बहुत अच्छा लगेगा.

Also see: चाय के साथ हरगिज न खाएं ये 7 चीजें, होगा बड़ा नुकसान

नीपा

आप अपनी बेटी का नाम नीपा भी रख सकतें हैं. इस नाम का अर्थ फूल होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version