Baby Silver Bracelet: मुंह दिखाई पर नन्हे मेहमान को दें चांदी का कड़ा,यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

Baby Silver Bracelet : मुंह दिखाई पर चांदी का कड़ा देने की परंपरा अब खास बन गई है. यह उपहार नन्हे मेहमान को आशीर्वाद और समृद्धि का प्रतीक है.

By Shinki Singh | March 6, 2025 6:35 PM
an image

Baby Silver Bracelet: भारतीय संस्कृति में मुंह दिखाई का खास महत्व होता है जहां बच्चे के जन्म के बाद परिवार के सदस्य और रिश्तेदार खुशियों के साथ उसके स्वागत में उपहार देते हैं. अब एक नई और खास परंपरा सामने आ रही है जिसके तहत मुंह दिखाई पर बच्चों को चांदी का कड़ा देने का रिवाज बढ़ रहा है.

यह परंपरा न केवल बच्चे को आशीर्वाद देने का एक सुंदर तरीका है बल्कि इसे एक यादगार और भव्य तोहफा भी माना जाता है.

चांदी का कड़ा पारंपरिक रूप से एक शुभ आशीर्वाद के रूप में दिया जाता है. माना जाता है कि चांदी एक शुद्ध धातु है और इससे जुड़ी ऊर्जा सकारात्मक होती है जो नवजात के जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है.

चांदी के कड़े को पहनने से बच्चे को आशीर्वाद मिलता है और यह एक खास स्मृति के रूप में भी हमेशा उसके साथ रहता है.

मुंह दिखाई का उद्देश्य नन्हे मेहमान को आशीर्वाद देना और उसे जीवन की हर खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं देना है. चांदी का कड़ा इस मौके पर एक आदर्श तोहफा है जो न केवल बच्चे के लिए शुभ होता है बल्कि यह परंपरा को भी एक नया रूप देता है.

चांदी का कड़ा एक साधारण लेकिन प्यारा उपहार बनकर नन्हे मेहमान को जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद देने का प्रतीक बनता है.

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Also Read: Adjustable Payal Trend: हुक की टेंशन से हैं परेशान,अब एडजेस्टबल पायल बना नया ट्रेंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version