Rakhi Back Hand Mehndi Design: आसान और सुंदर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन जो आपको बनाए सबसे अलग

Rakhi Back Hand Mehndi Design : रक्षाबंधन पर लगाएं सुंदर और ट्रेंडिंग बैक हैंड मेहंदी डिजाइन. जानिए आसान डिजाइन जो दिखें स्टाइलिश और बनाएं आपका दिन खास.

By Shinki Singh | August 6, 2025 12:54 AM
an image

Rakhi Back Hand Mehndi Design: राखी का त्योहार नजदीक है और हर बहन चाहती है कि वह इस खास दिन पर सबसे खूबसूरत दिखे और मेहंदी के बिना तो यह त्योहार अधूरा है. अगर आप इस बार कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो अपने हाथ के पीछे यानी बैक हैंड मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे यूनिक और लेटेस्ट बैक हैंड मेहंदी डिजाइन लाए हैं जिन्हें देखकर आपका भाई भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा. आइए देखते हैं इस साल के सबसे ट्रेंडिंग डिजाइन कौन से हैं.

मोर पंख डिजाइन : इस डिजाइन में मोर पंख की सुंदर आकृति बनाई जाती है जो बहुत ही पारंपरिक और आकर्षक लगती है. यह डिजाइन खासकर त्योहारों और शादियों में पसंद किया जाता है.

चूड़ी स्टाइल डिजाइन : अगर आप अपने हाथ को ज्वेलरी जैसा लुक देना चाहती हैं तो यह डिजाइन बेहतरीन है. इसमें कलाई पर चूड़ियों और कंगन जैसा पैटर्न बनाया जाता है जो बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश लगता है.

नाम या कोट डिजाइन : इस डिजाइन में आप अपने भाई का नाम या कोई छोटा सा प्यारा-सा संदेश मेहंदी से लिखवा सकती हैं. यह डिजाइन त्योहार को और भी ज्यादा खास बना देता है.

मंडला डिजाइन : मंडला एक गोल और आकर्षक पैटर्न होता है जिसे हाथ के बीच में बनाया जाता है. यह डिजाइन देखने में बहुत पारंपरिक और सुंदर लगता है और त्योहारों के लिए एकदम सही है.

मिनिमलिस्ट डिजाइन : यह डिजाइन उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो सादगी पसंद करते हैं. इसमें पतली लाइनें, छोटे फूल या कलाई पर एक ब्रेसलेट जैसा पैटर्न बनाया जाता है.यह बहुत कम समय में बन जाता है और देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है.

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version