Bad Luck Plants: अगर घर में हो ये अशुभ पौधे तो नहीं मिलेगी सुख-शांति, तुरंत घर से बाहर करें ये प्लांट

Bad luck plants: घर में लगाए गए पौधे आपकी किस्मत या तो बदल सकती है या बिगाड़ सकती है. लेकिन हम ये जानते की कैसे पौधे घर में लगाने चाहिए. आइए जानते हैं किन पैधों को घर में लगाने से नकारात्मकता आती है.

By Bimla Kumari | May 28, 2024 12:49 PM
feature

Bad Luck Plants: घर की हर चीज वास्तु शास्त्र से जुड़ी होती है. अगर घर में कोई भी चीज वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन नहीं करती है तो घर में नकारात्मकता का वास हो सकता है और सुख-शांति खराब हो सकती है. कई लोग घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर में पौधे रखते हैं. वास्तु शास्त्र में घर में पौधे रखने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में रखना अशुभ माना जाता है.

सूखे पौधे

इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप घर में कोई भी पौधा रखें तो वह सूखने न पाए. घर में सूखे पौधे रखने से नकारात्मकता आती है. काम में सफलता नहीं मिलती और काम बिगड़ने लगता है.

बोनसाई पौधा

वास्तु शास्त्र में बोनसाई पौधा रखना अशुभ माना जाता है. इस पौधे को घर के अंदर रखने से बचना चाहिए. इससे प्रगति में बाधा आती है और नकारात्मकता आती है. इसे आप घर के बाहर रख सकते हैं.

Also Read: Heat Rash: क्या आप हीट रैश से हैं परेशान, तो ऐसे करें इसकी पहचान, जानें क्या है समाधान

कैक्टस

कैक्टस के पौधे को लोग शोपीस के तौर पर घर में रखते हैं. वास्तु शास्त्र में इस पौधे को घर के लिए अशुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कोई भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए, इससे दुर्भाग्य आता है. घर में नकारात्मकता फैलती है.

नींबू या आंवला का पेड़

कई बार लोग अपने बगीचों में नींबू या आंवले के पेड़ लगाते हैं. वास्तु शास्त्र में नींबू के पेड़ को अशुभ माना जाता है और इसे हटा देना चाहिए. इससे घर में क्लेश बढ़ता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version