Badam ki Chutney Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं बादाम की हेल्दी और टेस्टी चटनी
Badam ki Chutney Recipe: बादाम की चटनी इतनी चटपटी लगती है कि एक बार खाने के बाद इस रेसिपी को कई बार ट्राय करेंगे.
By Shinki Singh | April 21, 2025 2:29 PM
Badam ki Chutney Recipe: अगर आप रोज-रोज वही सब्जी, चटनी या अचार खाकर बोर हो गए हैं और खाने में कुछ नया लेकिन हेल्दी ट्विस्ट चाहते हैं तो ये बादाम की चटनी जरूर ट्राय करें. बादाम से भरपूर ये चटनी न सिर्फ टेस्टी है बल्कि प्रोटीन, हेल्दी फैट और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर भी है. इसे आप डोसा, इडली, पराठा या फिर स्नैक्स के साथ परोस सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह बादाम की चटनी बस कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाएगी.
सामग्री
बादाम – अपने हिसाब से लें
हरी मिर्च – 5 से 6
लहसुन – 8 से 10 कलियां
हरा धनिया – 100 ग्राम
नींबू का रस – 2 टेबलस्पून
चीनी – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
विधि
बादाम को पानी में भिगोकर या बिना भिगोए मिक्सर में डालें.