Bajuband Design: पिया जी से कहकर बनवा लीजिए ये बाजूबंध, सब खूब करेंगे तारीफ

Bajuband Design: महिलाओ को बाजूबंध में डिजाइन को लेकर काफी ज्यादा परेशान होती है. ऐसे में आज हम महिलाओं को बताएंगे की कैसे आप बाजूबंध बनवाते समय कंफ्यूस न हो.

By Prerna | June 15, 2025 8:15 AM
an image

Bajuband Design: शादी का सीजन हर किसी के लिए बहुत खास होता है. इस दिन सब लोग चाहते हैं की सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखें. इसकी तैयारियां भी काफी दिनों पहले शुरू हो जाती है लेकिन फिर भी ऐसा लगता है जैसे कुछ छूट गया हो. लेकिन दस बार मार्केट के चक्कर काटने के बाद ही अगर वो चीज याद न आए तो बड़ी मुश्किल होती है. इन्ही चीजों मे से एक है बाजू बंध जो कि महिलाओ काफी ज्यादा पसंद होता है. अब ये ऐसी चीज है जो हर महिला भूल ही जाती है. लेकिन महिलाओ को बाजूबंध में डिजाइन को लेकर काफी ज्यादा परेशान होती है. ऐसे में आज हम महिलाओं को बताएंगे की कैसे आप  बाजूबंध बनवाते समय कंफ्यूस न हो. 

रॉयल बाजूबंध 

आज के समय मे पुराने जमाने के जेवरों का चलन बहुत जोर चला हुआ है. ऐसे में रॉयल बाजूबंध का एक डिजाइन लोगों को बहुत पसंद आता है. बाजी राव मस्तानी फिल्म में जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा आउए दीपिका ने जो बाजूबंध पहना था. उसके बाद से रॉयल बाजूबंध का ट्रेंड बहुत जोर चल रहा है. आप भी चाहे तो इस तरह के डिजाइन को बनवा सकती हैं. 

सिल्वर बाजूबंध 

सिल्वर के गहने कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. सिल्वर के बाजूबंध को आराम से कभी भी पहना जा सकता है चाहे शादी हो या फिर नॉर्मल कोई फैमली फंक्शन हर जगह ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है.

 कुंदन बाजूबंध 

कुंड के गहने आज कल मार्केट में आसानी से मिल भी जाते हैं और ये पहनने के बाद भी काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं. इसलिए हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि कुंदन के बाजूबंध जरूर अपने गहनों में जरूर रखें. 

सोने के बाजूबंध

ऐसे तो हर बाजूबंध कि एक अलग अपनी खूबसूरती होती है लेकिन सोने की  बात ही कुछ ओर होती है. सोने में काफी सारे डिजाइन होते है लेकिन अगर इसे आप हल्की चेन कि डिजाइन में बनवाइएगा तो इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर सामने आएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version