Bajuband Design: शादी का सीजन हर किसी के लिए बहुत खास होता है. इस दिन सब लोग चाहते हैं की सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखें. इसकी तैयारियां भी काफी दिनों पहले शुरू हो जाती है लेकिन फिर भी ऐसा लगता है जैसे कुछ छूट गया हो. लेकिन दस बार मार्केट के चक्कर काटने के बाद ही अगर वो चीज याद न आए तो बड़ी मुश्किल होती है. इन्ही चीजों मे से एक है बाजू बंध जो कि महिलाओ काफी ज्यादा पसंद होता है. अब ये ऐसी चीज है जो हर महिला भूल ही जाती है. लेकिन महिलाओ को बाजूबंध में डिजाइन को लेकर काफी ज्यादा परेशान होती है. ऐसे में आज हम महिलाओं को बताएंगे की कैसे आप बाजूबंध बनवाते समय कंफ्यूस न हो.
संबंधित खबर
और खबरें