Bakrid Special Recipe Ideas: बकरीद के लिए लाजवाब रेसिपी आइडियाज, घर पर तैयार करें ये पकवान

Bakrid Special Recipe Ideas: बकरीद को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ स्पेशल रेसिपी आइडिया के बारे में. इन पकवानों को आप बकरीद पर बना सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 4, 2025 2:39 PM
an image

Bakrid Special Recipe Ideas: त्योहार के दौरान घर में रौनक बढ़ जाती है. किसी भी त्योहार को स्वादिष्ट पकवान और भी खास बना देते हैं. जब बात पर्व की आती है तो कुछ दिन पहले से ही मेन्यू डिसाइड होने लगता है. बच्चे भी अपनी पसंद बताते हैं. बकरीद का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस मौके पर आप इन स्पेशल रेसिपी को तैयार कर सकते हैं.

कबाब की रेसिपी

कबाब कई तरह के होते हैं और आप स्टार्टर में इसे बना सकते हैं. आप सीख कबाब को बना सकते हैं. इसमें मीट और मसालों से बनाया जाता है. इसे सीख पर रखकर ग्रिल किया जाता है. कबाब में आप शामी कबाब को भी बनाएं. मीट, चना दाल और मसालों से बनाया जाता है.

बिरयानी और पुलाव

आप बकरीद के मौके पर बिरयानी बनाएं और इसे परिवार और मेहमानों को सर्व करें. आप पुलाव में यखनी पुलाव को भी बनाएं. आप मेन कोर्स में शाही कोरमा को भी ट्राई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Eid-ul-Adha 2025: आने वाला है बकरीद का त्योहार, जानें तारीख और दिन

मीठे में बनाएं कुछ खास

कोई भी त्योहार मीठे के बिना अधूरा होता है और अगर आप भी मीठे में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो फिरनी बना सकते हैं. आम के सीजन में आप मैंगो फिरनी बना सकते हैं. मीठे में शीर खुरमा बना सकते हैं. दूध से तैयार होने वाला ये पकवान खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. 

गर्मी में ड्रिंक्स से राहत पाएं

गर्मी के मौसम में कुछ ठंडा मिल जाए तो मजा आ जाता है. आप मेहमानों के लिए कुछ ड्रिंक घर में ही बना सकते हैं. आम का मौसम है तो आप मैंगो से कोई ड्रिंक को तैयार करें. आप ड्राई फ्रूट शेक भी बना सकते हैं और मेहमानों को सर्व कर सकते हैं. ड्रिंक्स में आप वॉटर मेलन जूस या शरबत तैयार कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version