Banana Kheer Recipe: जब खीर में घुल जाए केले की मिठास, बनाएं लाजवाब बनाना खीर
Banana Kheer Recipe: चाहे त्योहार का मौका हो या फिर कोई खास दिन, केले की खीर आपके हर मौके को मीठा और यादगार बना देगी. तो चलिए, जानते हैं की आप कैसे आसानी से और बहुत ही कम समय में ये स्वादिष्ट और हेल्दी खीर बना सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | April 26, 2025 3:54 PM
Banana Kheer Recipe: अगर आप कुछ मीठा खाने का मन बना रहे हैं और चाहें कि वो झटपट भी तैयार हो जाए और स्वाद में भी खास हो, तो बनाना खीर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. केले से बनी यह खीर न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. यह हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद आता है. खासतौर पर बच्चों को तो इसका मीठा और मलाईदार स्वाद बहुत भाता है. बनाना खीर बनाना भी बेहद आसान है. बस कुछ साधारण सामग्री चाहिए और कुछ मिनटों में तैयार हो जाती है यह लाजवाब खीर. चाहे त्योहार का मौका हो या फिर कोई खास दिन, केले की खीर आपके हर मौके को मीठा और यादगार बना देगी. तो चलिए, जानते हैं की आप कैसे आसानी से और बहुत ही कम समय में ये स्वादिष्ट और हेल्दी खीर बना सकते हैं.