Bangles Design For Sawan: शादी के पहले सावन और तीज को बनाएं खास, पहने चूड़ियों के ये लेटेस्ट डिजाइन

Bangles Design For Sawan: सावन में हरी चूड़ियां पहनना किसी नहीं पसंद है, हर लड़की व महिलाएं इस महीने में सजती-संवरती है. ऐसे में आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में फैन्सी से लेकर ट्रेडिशनल चूड़ियों के डिजाइन लेकर आए है, जो आपको बहुत पसंद आएगी.

By Priya Gupta | July 13, 2025 9:57 AM
an image

Sawan Bangles Design | Hariyali Teej Bangles Design: सावन का महीना खुशियों और त्योहारों का समय होता है. इस महीने में चारों तरफ हरियाली होती है और लड़कियां व महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. सावन में हरी चूड़ियां पहनना बहुत शुभ माना जाता है. चूड़ियां हर महिला की श्रृंगार का खास हिस्सा होता है, क्योंकि ये खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. आजकल बाजार में चूड़ियों के कई नए और सुंदर डिजाइन मिलते हैं जैसे कांच की चूड़ियां, मेटल की, रंग-बिरंगी या मोती-जड़ी हुई चूड़ियां. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में चूड़ियों के कुछ खास और बेस्ट डिजाइन दिखाएंगे, जो सावन में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. 

ग्रीन बैंगल्स डिजाइन (Green Bangles Design For Sawan)

सावन में हरी चूड़ियों का विशेष महत्व होता है. आप कांच के ग्रीन बैंगल्स के साथ गोल्डन बॉर्डर या कुंदन वर्क का डिजाइन पहन सकती हैं. फैन्सी और ट्रेडिशनल लुक दोनों के लिए ये परफेक्ट होगा. (Green Bangles Design For Hariyali teej)

यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन 

रेड बैंगल्स डिजाइन (Red Bangles Design For Sawan)

लाल रंग की चूड़ियां सुहाग की निशानी मानी जाती हैं. गोल्डन लाइनिंग, मीनाकारी या पत्थर जड़े डिजाइन वाली रेड बैंगल्स शादी, तीज या त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट हैं. ये आपके हर लुक में चार चांद लगा सकती हैं. (Red Bangles Design For Hariyali teej)

यह भी पढ़ें: Bangles Design: सावन में चूड़ियों की खनक से सजाएं अपने हाथ, ये हैं लटेस्ट डिजाइन

येलो बैंगल्स डिजाइन (Yellow Bangles Design For Sawan)

पीली चूड़ियां खुशी का प्रतीक माना जाता है. मेटल या कांच की येलो बैंगल्स पर स्टोन वर्क, मिरर डिजाइन या हल्का जरी काम इनका इसे आकर्षक बनाता है. ये हल्दी या पूजा के अवसरों के लिए सुंदर ऑप्शन हो सकता है. (Yellow Bangles Design For Hariyali teej)

मल्टीकलर बैंगल्स डिजाइन (Multicolour Bangles Design For Sawan)


मल्टीकलर बैंगल्स हर ड्रेस से मैच हो जाती हैं. इनमें लाल, हरा, पीला, नीला बहुत से रंगों की खूबसूरत मिलावट होती है. लेयरिंग स्टाइल में पहनने पर ये हाथों को रंगीन और आकर्षक लुक देती हैं.(Multicolour Bangles Design For Hariyali teej)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version