Sawan Bangles Design | Hariyali Teej Bangles Design: सावन का महीना खुशियों और त्योहारों का समय होता है. इस महीने में चारों तरफ हरियाली होती है और लड़कियां व महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. सावन में हरी चूड़ियां पहनना बहुत शुभ माना जाता है. चूड़ियां हर महिला की श्रृंगार का खास हिस्सा होता है, क्योंकि ये खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. आजकल बाजार में चूड़ियों के कई नए और सुंदर डिजाइन मिलते हैं जैसे कांच की चूड़ियां, मेटल की, रंग-बिरंगी या मोती-जड़ी हुई चूड़ियां. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में चूड़ियों के कुछ खास और बेस्ट डिजाइन दिखाएंगे, जो सावन में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
संबंधित खबर
और खबरें