मां सरस्वती को बेर है बहुत प्रिय
मां सरस्वती को बेर बहुत प्रिय है और इसके बिना उनका प्रसाद अधूरा माना जाता है. बेर का भोग लगाने से मां सरस्वती बहुत खुश होती हैं .इसलिए वसंत पंचमी के दिन प्रसाद में बेर को जरूर शामिल करें.इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.
बेसन के लड्डू
मां सरस्वती की पूजा में पीला और सफेद रंग का भोग अधिक चढ़ाया जाता है. पीले रंग का बेसन का लड्डू प्रसाद के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस भोग से विवाह में आ रही समस्या भी दूर हो सकती है.
राजभोग
बंगाल में राजभोग के बिना मां सरस्वती की पूजी नहीं की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस मिठाई के भोग से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और आपको शिक्षा और कला के क्षेत्र में बहुत लाभ मिलता है.
मालपुआ
यदि आपके बच्चे पढ़ाई में अच्छे नहीं हैं या करियर में बाधा आ रही है तो आप मालपुआ का भोग मां सरस्वती को लगाएं. इससे आपके बच्चे को मां का आशीर्वाद मिलेगा और वे अपने क्षेत्र में बेहतर परिणाम लाएंगे.
बूंदी
देवी सरस्वती को बूंदी बहुत पसंद है. सरस्वती पूजा में बूंदी का भोग पारंपरिक रूप से लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह प्रसाद चढ़ाने से आपके बुद्धि में विकास होता है और आप अपने क्षेत्र में अच्छा कर पाते हैं.
Also Read : Vasant Panchami Festive Look : वसंत पंचमी पर पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी फेस्टिव लुक, जानें कैसे
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.