Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर घर पर बनाएं ये यूनिक रंगोली डिजाइन, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

हर साल की तरह इस साल भी बसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा मनाने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस पर्व को धूम-धाम से मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. आज हम आपको बताएंगे बसंत पंचमी के लिए कुछ रंगोली डिजाइन जो बनाने में बहुत ही आसान हैं और कम समय में तैयार हो सकते है.

By Saurabh Poddar | February 13, 2024 5:52 PM
an image

वीणा और हंस

अगर आप चाहते हैं कि आपकी रंगोली बसंत पंचमी से जुड़ी हुई हो तो आप सरस्वती मां की वीणा और उनकी सवारी हंस का डिजाइन रंगोली में बना सकते हैं.

कमल का फूल

आप अपनी रंगोली में गुलाबी रंग से कमल का फूल बना सकते हैं जिसपर मां सरस्वती विराजमान होती हैं.

पंचमुखी रंगोली

एक चक्र के आकार में आप रंगोली बनाकर कर उसके बाहरी कोनों पर रंग-बिरंगे से पंचमुखी बना सकते है.

फूलों की रंगोली

अगर आपके पास रंग नहीं मौजुद हैं तो आप गेंदे के फूल या गुलाब के पंखुरियों से चारों तरफ गोलाकार में रंगोली बना सकते है.

किताब के डिजाइन की रंगोली

आप चाहें तो रंगोली में कई तरह के किताब बना सकते हैं ओर उसमें लाल, पीला, या फिर नीला रंग भर कर उसे सुंदर और ब्राइट बना सकते है.

दीया रंगोली

ये रंगोली सबसे आसान है, इसमें आप रंगोली के कलर से एक बड़ा सा दीया डिज़ाइन बना सकते है, और अपने हिसाब से दीया जला कर भी बीच में रख सकते है.

डॉट रंगोली

इसमें आप डॉट की मदद से बड़े-बड़े बॉक्स बना सकते हैं, जिसके अंदर आप फूल या रंगों से खाली जगहों को भर सकते है.

ऐपण रंगोली

चावल के आंटे या रंगों का घोल बनाकर कर घर के हर हिस्से में आप अपने हिसाब से डिज़ाइन बना सकते है, ये देखने में बेहद ही यूनिक लगती है.

चावल की रंगोली

अगर आप चाहते है कि आपकी रंगोली आकर्षक और सुंदर दिखे तो, आप विभिन्न रंगों को थोड़े-थोड़े चावल में पानी से घोलकर, फिर उसे सूखा कर भी रंगोली बना सकते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version