Basant Panchami Recipe : बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को भोग लगाएं पीले हलवा का, जानें विधि

Basant Panchami Recipe : बसंत पंचमी के दिन का विशेष पकवान है, जिसे मां सरस्वती को भोग अर्पित किया जाता है. इस टेस्टी हलवे को बनाकर आप न केवल इस दिन को और भी खास बना सकते हैं, बल्कि इसे खाने से आपके शरीर को भी ऊर्जा मिलती है, जानिए आसान विधि.

By Ashi Goyal | January 31, 2025 7:00 AM
an image

Basant Panchami Recipe : बसंत पंचमी का पर्व विशेष रूप से ज्ञान, संगीत, और कला की देवी मां सरस्वती के पूजन के लिए मनाया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए श्रद्धालु मां सरस्वती को पीले रंग के पकवानों का भोग अर्पित करते हैं, क्योंकि पीला रंग इस दिन के महत्व और मां सरस्वती की पूजा का प्रतीक है. इस खास दिन पर पीला हलवा एक पारंपरिक और टेस्टी भोग होता है, जिसे बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं इस स्वादिष्ट हलवे की विधि:-

– सामग्री

1 कप सूजी

½ कप घी

1 कप चीनी

2 कप पानी

¼ टीस्पून इलायची पाउडर

¼ टीस्पून केसर

½ कप दूध

10-12 काजू

10-12 बादाम

10-12 पिस्ता

1-2 टेबलस्पून मखाना

यह भी पढ़ें :  Basant Panchami 2025: वसंत के आगमन की तैयारी, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त

– विधि

– घी में सूजी का भूनना

सबसे पहले एक कढ़ाई में ½ कप घी गरम करें. जब घी गरम हो जाए, तो उसमें 1 कप सूजी डालकर अच्छे से भूनें. सूजी को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. यह प्रक्रिया लगभग 5-7 मिनट तक हो सकती है. सूजी का रंग हल्का गोल्डन हो जाने पर समझें कि सूजी अच्छे से भून चुकी है.

– पानी और दूध का मिश्रण तैयार करें

अब एक बर्तन में 2 कप पानी और ½ कप दूध डालकर उबालने के लिए रखें. यदि आप केसर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो केसर को थोड़ा गर्म पानी में घोलकर इसमें डालें. केसर हलवे को खूबसूरत पीला रंग देता है, जो बसंत पंचमी के दिन के भोग के लिए उपयुक्त होता है.

यह भी पढ़ें : Basant Panchami Rangoli Design : वसंत पंचमी पर घर को सजाएं अलग और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से

– सूजी में मिश्रण मिलाएं

जब पानी और दूध का मिश्रण उबालने लगे, तो इसे सावधानी से सूजी में डालें. मिश्रण को अच्छे से हिलाते जाएं ताकि कोई गांठ न बने. अब हलवे को ढककर 5-7 मिनट तक पकने दें, ताकि सूजी पूरी तरह से पानी को सोख ले और हलवा गाढ़ा हो जाए.

– चीनी और ड्राई फ्रूट्स डालें

अब इसमें 1 कप चीनी डालें और अच्छे से मिला लें. चीनी घुलने तक हलवे को हिलाते रहें. फिर इसमें काजू, बादाम, पिस्ता और मखाना डालें. इन ड्राई फ्रूट्स से हलवा और भी स्वादिष्ट बनता है. आप इन्हें छोटे टुकड़ों में काट सकते हैं. फिर, इलायची पाउडर डालकर हलवे को एक बार और अच्छे से मिला लें.

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर इस शुभ योग में करें सरस्वती मां की पूजा

– हलवे को पकाएं

अब हलवे को मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक पकने दें ताकि यह एकदम गाढ़ा और स्वादिष्ट हो जाए. यदि हलवा थोड़ा सूखा लगे, तो आप इसमें थोड़ा और दूध या पानी डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2025 : वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को चढ़ाएं प्रिय भोग, पाएं समृद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद

– हलवा तैयार है

अब आपका पीला हलवा तैयार है. इसे हल्का सा गार्निश करें और मां सरस्वती के चरणों में भोग के रूप में अर्पित करें.

यह भी पढ़ें : Pumpkin Pudding Recipe: बसंत पंचमी पर प्रसाद के लिए बनाएं स्वादिष्ट कद्दू की खीर

संत पंचमी के दिन का विशेष पकवान है, जिसे मां सरस्वती को भोग अर्पित किया जाता है. इस स्वादिष्ट हलवे को बनाकर आप न केवल इस दिन को और भी खास बना सकते हैं, बल्कि इसे खाने से आपके शरीर को भी ऊर्जा मिलती है. इस हलवे के पीले रंग और समृद्ध स्वाद से पर्व का माहौल और भी आनंदित हो जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version