Basic Skin Care Tips: अच्छी स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये बेसिक स्टेप्स
Basic Skin Care Tips: अगर आपको भी ऐसा लगता है कि अच्छी स्किन पाने के लिए आपको एक लंबी स्किन केयर रूटीन फॉलो करनी ही होगी, तो इस लेख में आपको स्किन केयर के बेसिक स्टेप्स बताए गए हैं, जो अच्छी स्किन पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
By Tanvi | August 7, 2024 8:36 PM
Basic Skin Care Tips: वर्तमान समय में हर कई चाहे वो महिला हो या पुरुष यह चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग रहे और हमेशा ग्लोइंग भी दिखे. अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए कई लोग बहुत लंबी स्किन केयर रूटीन को फॉलो भी करते हैं और उनके दिन का बहुत बड़ा हिस्सा बस अपनी स्किन की देखभाल में ही निकल जाता है, लेकिन अब ऐसे लोग क्या करें, जिनके पास अपनी स्किन को देने के लिए ज्यादा समय नहीं रहता है या वैसे लोग, जो अच्छी स्किन तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता है कि इसे पाने के लिए अपने प्रयास की शुरुआत कहां से करें. आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए, इस लेख में एकदम बेसिक स्किन केयर रूटीन के बारे में बतलाया गया है. जो समय भी कम लेता है और अच्छे तरीके से आपकी त्वचा की केयर भी करता है.
फेस वॉश
आपको अपने चेहरे को एक दिन में कम से कम दो बार जरूर धोना चाहिए. अगर आप घर से बाहर ज्यादा समय बिताते हैं तो आपको घर पर आकर फेस वॉश जरूर करना चाहिए.
चेहरे को धोने के बाद इसे मॉइस्चराइज करना ना भूलें. इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप जिस भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें वो आपकी स्किन टाइप के लिए परफेक्ट हो.
सन्स्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलें
मॉइस्चराइज लगाने के बाद हमेशा सन्स्क्रीन भी अप्लाइ करें. अच्छी स्किन पाने के लिए हर मौसम में सन्स्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है, इसलिए इस स्टेप को बिल्कुल भी मिस ना करें.
अगर आपको अच्छी स्किन बिना किसी महंगे उत्पादों का इस्तेमाल किए हुए चाहिए, तो आपको अपने डेली रूटीन में कम से कम 5 से 6 लीटर पानी पीने की आदत को शामिल करना होगा. ये आदत धीरे से ही सही, लेकिन आपकी त्वचा की लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी.
स्किन केयर का पहला स्टेप क्या है?
स्किन केयर का पहला स्टेप है, अपनी स्किन को साफ करना या फेस वॉश करना.
रोजाना चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
अगर आपको अच्छी स्किन चाहिए तो उसके लिए आपको अपने चेहरे पर रोजाना सन्स्क्रीन और मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए.