Beauty Drinks: चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं ये ड्रिंक्स
Beauty Drinks: अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल से बने प्रोडक्टस का इस्तेमाल किये प्राकृतिक रूप से अच्छी रहे, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बतलाया जा रहा है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
By Tanvi | September 25, 2024 5:28 PM
Beauty Drinks: अच्छी स्किन पाने के लिए लोग अपने चेहरे पर कई तरह के प्रयोग करते हैं, इन प्रयोगों में लोग अपने चेहरे पर कई तरह के महेंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं और अपनी स्किन केयर रूटीन में भी कई तरह के बदलाव करते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए इतना समय निकाल पाना संभव नहीं हो पाता है, ऐसे में अक्सर लोग ऐसे तरीकों की खोज में रहते हैं, जिसे फॉलो करना आसान हो और जो प्राकृतिक रूप से स्किन को अच्छा करने में मदद करें. अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल से बने प्रोडक्टस का इस्तेमाल किये प्राकृतिक रूप से अच्छी रहे, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बतलाया जा रहा है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
कुकुम्बर मिंट ड्रिंक
अपनी स्किन को अच्छा बनाने के लिए आप कुकुम्बर मिंट ड्रिंक भी पी सकते हैं, यह ड्रिंक आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगी. कुकुम्बर मिंट ड्रिंक बनाने के लिए खीरे और पुदीने के पत्तों को मिक्सी में डालकर पीस लें और फिर इसमें नींबू का रस डालें, आप चाहें तो इस ड्रिंक में नारियल पानी भी डालकर पी सकते हैं.
नारियल पानी
नारियल पानी हमारे स्किन और शरीर को हाइड्रेट करने के बहुत अच्छा माना जाता है, इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स स्किन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. अगर आप नियमित रूप से नारियल पानी पीते हैं, तो इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी.
ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं, अगर आप ग्रीन टी में नींबू का रस डाल कर पीते हैं, तो इससे आपकी स्किन को विटामिन-सी की भी प्राप्ति होती है, जो स्किन को स्वस्थ बनाती है.
हल्दी पानी
एक गिलास गर्म पानी में दो चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं, आप चाहें तो इसमें आधा चम्मच शहद भी मिला सकते हैं, इस ड्रिंक से ज्यादा लाभ मिलें, इसलिए इसे खाली पेट पीने की सलाह दी जाती है. यह ड्रिंक स्किन और शरीर दोनों के लिए अच्छी होती है.