Beauty Tips: महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को कहें गुडबाय! चेहरे पर लगाना शुरू करें देसी घी, होंगे ये चमत्कारी फायदे

Beauty Tips: अगर आप एक खूबसूरत, सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन की चाहत रखते हैं तो ऐसे में आपको मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का नहीं बल्कि देसी घी का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. आज हम आपको चेहरे पर देसी घी लगाने के जबरदस्त फायदे बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | July 25, 2025 4:27 PM
an image

Beauty Tips: अगर आप अपने किचन में जाकर नजर घुमाएं तो घी एक ऐसी चीज है जो आपको काफी आसानी से देखने को मिल जाएगी. इसका इस्तेमाल भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है और साथ ही अगर हेल्थ से जुड़ी कुछ प्रॉब्लम्स हो तो उसे ठीक करने के लिए भी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप घी का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए भी कर सकते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जरूर से जान जाएंगे. आज हम आपको जिन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में अगर आप जान जाएंगे तो महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना छोड़ देंगे और घी का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. तो चलिए इन फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मॉइस्चराइजर की तरह करता है काम

घी में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को अंदर से या फिर गहराई से मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं. जब आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपकी स्किन कुछ ही समय में सॉफ्ट और हाइड्रेटेड लगने लगती है.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: नहाने से पहले चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा दाग-धब्बों से छुटकारा, हर कोई होगा निखार का दीवाना

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद

एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन लंबे समय तक यंग और फ्रेश रहे तो ऐसे में आपको चेहरे पर घी का इस्तेमाल करना चाहिए. घी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को समय से पहले बूढ़ा लगने नहीं देता. जब आप इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर करना शुरू करते हैं तो आपके चेहरे पर दिखाई देने वाले झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम हो जाती है.

ड्राई लिप्स की समस्या से छुटकारा

अगर आपके होंठ अक्सर फटे हुए या फिर ड्राई रहते हैं तो ऐसे में आपको घी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपकी लिप्स सॉफ्ट और शाइनी लगने लगती है.

डार्क सर्कल्स को कम करने में मददगार

अगर आपकी आंखों के नीचे काले आ गए हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको हर रात सोने से पहले घी का इतेमाल करना चाहिए. जब आप आंखों के नीचे घी का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स कम होने लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: एक ही दिन में चेहरे से गायब हो जाएंगे सारे पिंपल्स, देखने वाले कहेंगे वाह क्या बात है

मुंहासों से छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे आ गए हैं तो ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको घी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. घी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो मुंहासों को कम करने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है.

घी का कैसे करें चेहरे पर इस्तेमाल?

अगर आप चेहरे पर घी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना है और इसके बाद पूरे चेहरे पर घी को अच्छे से लगा लेना है. इसे इससे अपने चेहरे को दो से तीन मिनट तक अच्छे से मसाज करना है. अब चेहरे को ऐसे ही करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें और अंत में नार्मल पानी से इसे धो लें.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: पार्लर वाली आंटी भी रह जाएंगी हैरान! सिर्फ आलू से पाएं फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version