रचना प्रियदर्शिनी
आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाने में सिर्फ कपड़ों और मेकअप की ही भूमिका नहीं होती, बल्कि आपके हेयर स्टाइल की भी उसमें अहम भूमिका होती है. कई लोग बिना ये सोचे-समझे दूसरों को देख कर उनके तरह की हेयर स्टाइल अपना लेते हैं, फिर बाद में पछतावा होता है. इसकी बड़ी वजह होती है हेयर स्टाइल का फेस शेप के अनुसार न चुना जाना. तो जानें कि किस तरह के चेहरे पर कैसा हेयर स्टाइल शूट करता है.
अंडाकार चेहरा
ऐसे फेस कट की सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर आप किसी भी तरह का हेयर स्टाइल कैरी करें, यह खूबसूरत ही दिखता है. अगर आपका चेहरा भी अंडाकार या ओवल शेप का है, तो समझ लीजिए आपके पास हेयर कट के सैकड़ों विकल्प हैं.
चौकोर चेहरा
ऐसे चेहरे पर स्टेप्स कट सूट करते हैं. उसमें भी अगर मिड की जगह साइड पार्टिशन रखें, तो वे ज्यादा जंचेगें. साइड पार्टिशन के साथ बाल जितने ज्यादा लेयर्स में होंगे उतने खूबसूरत लगेंगे. थोड़ा बाउंस देने के लिए आप मांग को बदल-बदल कर भी ट्राई कर सकती हैं.
गोल चेहरा
यदि आपको चेहरा गोल है, तो हेयर स्टाइल चुनते समय थोड़ा सावधान रहें. ऐसा हेयर स्टाइल चुनें, तो चेहरे को चारों तरफ से बैलेंस करता हो. साथ ही जिसमें फेस कट्स हाइलाइट हो सकें. पूरी तरह से गोल चेहरे पर बाल थोड़े लंबे ही रखें. सामने के बालों की लेंथ थोड़ी छोटी रख कर कर पीछे के बाल लंबे रखें. इससे आपके चेहरे का लुक लंबा लगेगा. फेस पर गिरती डीप वेव्स भी चेहरे का लुक निखारेंगी.
हार्ट शेप
माथे की तरफ से चौड़े, जबकि जबड़े की तरफ से संकरा शेप को हार्ट शेप फेस कहते हैं. ऐसे चेहरे कंधे से थोड़े ऊपर तक के बाल जंचते हैं. इन बालों को नीचे की तरफ इनमें थोड़ा बाउंस और कर्ल्स दें. बालों की इस स्टाइल से चेहरा भरा-भरा दिखेगा.
लंबा चेहरा
यह अंडाकार चेहरे की तरह ही होता है, बस इसकी लंबाई थोड़ी अधिक होती है. जॉ लाइन के पास से ऐसा चेहरा पतला नजर आता है. इस पर ऐसे हेयर स्टाइल सूट करते हैं, जो ऊपर से प्लेन हो, लेकिन जॉ लाइन के पास आते-आते थोड़ी भरी हुई दिखे.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई