Beauty Tips: चेहरे की चमक देख फटी की फटी रह जाएंगी सभी की आंखें, नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाने से होगा आपको फायदा
Beauty Tips: अगर आप एक ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा की चाह रखते हैं तो ऐसे में आपको नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए.
By Saurabh Poddar | March 28, 2025 3:51 PM
Beauty Tips: एक खूबसूरत त्वचा हर किसी की चाहत होती है. अक्सर जब हम अपनी त्वचा को निखारना चाहते हैं या फिर एक खूबसूरत बनाना चाहते है तो ऐसे में हम मार्केट में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं बिना यह सोचे की हमारी स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए जो सबसे मुख्य इंग्रीडिएंट है वह हमारे किचन में ही है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए हर तरीके और प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लिया है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप किस तरह से नारियल के तेल में कुछ किचन में मौजूद चीजों को मिलाकर एक ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
नारियल के तेल में मिलाकर देखें हल्दी पाउडर
अगर आप अपनी त्वचा के निखार को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नारियल के तेल में हल्दी पाउडर को डालकर इसका अच्छे से अपने चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी हथेलियों में एक चम्मच नारियल का तेल ले लेना है और इसमें हल्दी का पाउडर डालकर इसे अच्छे से मिला लेना है. अब आपको अपने चेहरे को अच्छे से इस ऑइल से मसाज करना है और आधे घंटे के लिए छोड़ देना है. अंत में आपको अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना है.
अगर आपको स्किन ड्राई है और आप इसे ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नारियल के तेल के साथ शहद को मिलाकर इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए. इस पेस्ट को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एक चम्मच नारियल के तेल में आधे चम्मच शहद को मिला लेना है. अब इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करें और अपने पूरे चेहरे पर लगा लें. करीबन 20 मिनट बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें.