Beauty Tips for Blackheads : बिना दर्द के निकाल सकते है फेस से ब्लैकहेड्स, फॉलो करें ये होममेड नुस्खे
Beauty Tips for Blackheads : इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप आसानी से बिना दर्द के ब्लैकहेड्स हटा सकते हैं और अपनी त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं, कीजिए फॉलो.
By Ashi Goyal | March 1, 2025 11:00 PM
Beauty Tips for Blackheads : ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकते हैं और त्वचा को बेजान बना देते हैं. इन्हें हटाने के लिए पार्लर या दर्दभरे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं, बल्कि कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप आसानी से इन्हें दूर कर सकते हैं. बिना दर्द के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए स्टीम, नेचुरल स्क्रब और पील-ऑफ मास्क जैसे उपाय बेहद कारगर होते हैं. यहां हम आपको आसान और असरदार घरेलू टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाएंगे, बिना दर्द के ब्लैकहेड्स हटाने के 5 आसान घरेलू नुस्खे :-
– भाप (स्टीम) लें
चेहरे पर 5-10 मिनट तक गर्म भाप लें, जिससे पोर्स खुल जाएं और ब्लैकहेड्स आसानी से निकल सकें.
– बेकिंग सोडा स्क्रब
एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे डेड स्किन और ब्लैकहेड्स आसानी से साफ हो जाएंगे.
– नींबू और शहद का मास्क
आधा नींबू लें, उस पर थोड़ा सा शहद लगाएं और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर रगड़ें. यह नेचुरल ब्लीचिंग और एंटीबैक्टीरियल गुणों से पोर्स को साफ करता है.
– अंडे की सफेदी से पील-ऑफ मास्क
अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाएं और टिशू पेपर से कवर करें. सूखने के बाद इसे छील लें, जिससे ब्लैकहेड्स आसानी से बाहर आ जाएंगे.
– हल्दी और दही का पेस्ट
हल्दी और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं. हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण और दही का लैक्टिक एसिड स्किन को साफ करने में मदद करता है.