अपनायें यह टिप्स
मुल्तानी मिट्टी
गर्मी में दिन में एक बार मुल्तानी मिट्टी या उससे बना फेसपैक जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर कील मुहांसे कम हो जाएंगे और रंगत में भी निखार आएगा. गर्मी में मुल्तानी मिट्टी फेस को ठंडा रखती है. इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा.
गर्मी से राहत पाने के लिए लगायें चंदन
गर्मी में तेज धूप से चेहरा भी तपने लगता है. तेज धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए आप चेहरे पर चंदन का लेप लगायें. चंदन की तासीर ठंडी होती है. इससे त्वचा को ठंडक मिलती है. आप चंदन वाले फेसपैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाती है.
एलोवेरा करता है टैनिंग को दूर
त्वचा के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तो चेहरे पर एलोवेरा जरूर लगाएं. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और आपका चेहरा भी ग्लो करेगा. एलोवेरा से टैनिंग, दाग-धब्बे और झांई की समस्या दूर हो जाती है. गर्मी में आपको एलोवेरा जेल जरूर लगाना चाहिए.
दही लगाने से फेस करता है ग्लो
त्वचा पर दही लगाने से फेस ग्लो करता है. दही लगाने से स्किन मुलायम बनती है. गर्मी में चेहरे पर ठंडी दही का इस्तेमाल करने से चेहरा ठंडा रहता है. आपको गर्मी में दही का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. दही लगाने से रंगत में भी निखार आता है
क्लींजिग करें
अपनी त्वचा को दिन में कई बार ऐसे क्लीन्जर से धोएं जो आपकी त्वचा के प्रकार (तैलीय, शुष्क, संवेदनशील या संयोजन) के अनुकूल हो यह मुहांसों से लड़ने में मदद करने के लिए त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को खत्म करने में मदद करता है. इसके अलावा, यह मृत त्वचा कोशिकाओं को भी हटाता है और त्वचा को मॉइस्चराइजर और अन्य त्वचा देखभाल उत्पादों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में सक्षम बनाता है. सुबह और रात त्वचा की देखभाल की दिनचर्या का पालन करना बहुत से लोगों के लिए काम करता है.