बेसन और हल्दी का पेस्ट
इस पेस्ट को बनाने के लिए आप आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच बेसन में गुलाब जल या कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगाएं और थोड़ा देर सूखने दें. इसके सूखने के बाद अपने हल्के हाथों से रगड़कर हटा दें. ये आपके बालों को जड़ से हटाने के साथ-साथ आपके चेहरे को भी खूबसूरत बनाता है.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
हल्दी और चीनी का पेस्ट
इस पेस्ट को बनाने के लिए, एक कटोरी में एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच हल्दी डालें. फिर कुछ बूंद पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और अपर लिप्स पर लगाएं. सूखने के बाद आप हल्के हाथों से धीरे-धीरे चेहरे को स्क्रब करें. ये आपके चेहरे और अपर लिप्स के बाल को हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
शहद और नींबू का रस
इस पेस्ट को बनाने के लिए, एक कटोरी में दो चम्मच शहद लें और दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह पेस्ट सुख जाएं तो इसे धीरे-धीरे रगड़कर साफ कर लें. ये आपके अपर लिप्स के बाल के साथ साथ चेहरे की गंदगी को भी साफ करने में मदद करता हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे पर दाग-धब्बों से लेकर एजिंग के लक्षणों को कम करेगा आलू का रस, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.