Beauty Tips: चमकदार स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं ये बोटॉक्स क्रीम फेस मास्क,पहले इस्तेमाल में ही देखें रिजल्ट
Beauty Tips: आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे आप घर पर नेचुरल चीजों से होममेड बोटॉक्स क्रीम फेस मास्क तैयार कर चेहरे पर नेचुरली ग्लो पा सकते हैं. इसके लिए आपको घर पर आसानी से मौजूद चीजों की ही जरूरत होगी और आप इसे आसानी से बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि होममेड नेचुरल बोटॉक्स क्रीम फेस मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका क्या है.
By Shubhra Laxmi | March 25, 2025 3:34 PM
Beauty Tips: चमकदार और ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत हर किसी को होती है. लेकिन सही चीजों का सही तरीके से इस्तेमाल न करने की वजह से स्किन डल और बेजान रह जाती है. स्किन को चमकदार बनाने के लिए बोटॉक्स क्रीम और फेस मास्क बहुत फायदेमंद हैं. लेकिन ये बहुत महंगे होने के साथ ही कई बार केमिकल इंग्रेडिएंट होने के कारण आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे आप घर पर नेचुरल चीजों से होममेड बोटॉक्स क्रीम फेस मास्क तैयार कर चेहरे पर नेचुरली ग्लो पा सकते हैं. इसके लिए आपको घर पर आसानी से मौजूद चीजों की ही जरूरत होगी और आप इसे आसानी से बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि होममेड नेचुरल बोटॉक्स क्रीम फेस मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका क्या है.
सबसे पहले, अलसी के बीज, चावल के दाने और हल्दी का एक छोटा सा टुकड़ा पानी में डालकर उबाल लें.
उबलने के बाद, हल्दी के टुकड़े को हटा दें और बाकी चीजों को पानी से छानकर मिक्सी में डालें. इसे पीसकर एक पेस्ट बना लें.
अब इस तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकालें और इसमें शहद मिलाएं.
होममेड नेचुरल बोटॉक्स क्रीम फेस मास्क तैयार है. इसे आप फ्रिज में 1 सप्ताह के लिए स्टोर भी कर सकते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
इसे अपने चेहरे पर अच्छे से मिलाकर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें. समय पूरा होने के बाद, हल्के हाथों से 5 मिनट तक इसे चेहरे पर मालिश करे. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इसके पहले इस्तेमाल में ही आपका चेहरा साफ और चमकदार हो जाएगा. बेहतर परिणाम के लिए, आप इसे सप्ताह में 2 दिन इस्तेमाल करें.