Beauty Tips: बेसन से निखरेगी बेजान त्वचा, ग्लोइंग स्किन के लिए असरदार घरेलू उपाय

Beauty Tips: अगर आपको बेसन लगाने का सही तरीका पता हो तो यह आपकी स्किन के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है. बेसन के घरेलू नुस्खे से आप ग्लोइंग और चमकदार त्वचा पा सकते है. चलिए उनके फायदे और इस्तेमाल के बारे में जानते हैं.

By Sanjana Giri | March 1, 2025 3:42 PM
an image

Beauty Tips: बेसन प्राचीन समय से ही स्किन की देखभाल के लिए उपयोग किया जाता रहा है. यह नेचुरल स्किन क्लींजर की तरह काम करता है, जो कि स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में आप बेसन का इस्तेमाल फेस पैक, उबटन के रूप में कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि बेसन त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है और इसे कैसे उपयोग किया जाता है. 

त्वचा के लिए बेसन के फायदे

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: सोने सा चमकेगा आपका चेहरा, बस हल्दी और बेसन का करें इस तरह इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: कच्चे दूध से बनाएं चमत्कारी फेस पैक, त्वचा को मिलेगी नयी चमक और खूबसूरती

प्राकृतिक क्लींजर और स्क्रब के रूप में 

बेसन चेहरे से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर स्किन को साफ और फ्रेश रखता है. यह एक हल्का स्क्रब है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है.

टैनिंग को दूर करने में फायदेमंद

बेसन सनटैन हटाने में बहुत प्रभावी होता है. यह त्वचा की रंगत को सुधारता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है.

ऑयली स्किन को नियंत्रित करने में मददगार

अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है, तो बेसन इसका बेहतरीन उपाय है. यह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर स्किन को नॉन ऑयली बनाने में मदद करता है.

मुंहासों को हटाने में कारगर

बेसन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे से कीटाणुओं को खत्म करके मुंहासों को कम करने में मदद करता है.

स्किन को करेगा मॉइस्चराइज

वैसे तो बेसन ऑयल को कंट्रोल करता है, लेकिन यह त्वचा की नमी को भी बनाए रखता है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है.

त्वचा के लिए बेसन के उपयोग के तरीके

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: आपको क्यों नहाने के पानी में मिला देना चाहिए चुटकी भर हल्दी? जानें चौंकाने वाले फायदे

बेसन और हल्दी फेस पैक 

2 चम्मच बेसन में, आधा चम्मच हल्दी और 2 चम्मच गुलाब जल या दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की रंगत निखरकर सामने आएगी और डल स्किन ब्राइट हो जाएगी. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ये सबसे अच्छा रास्ता है. 

बेसन और दही फेस पैक 

अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से जूझ रहे है तो आप 2 चम्मच बेसन में, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद डालकर सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें. सूखने के बाद हल्के गीले हाथों से स्क्रब करते हुए इसे धो लें. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा और ड्राइनेस को भी दूर करेगा. 

बेसन और नींबू फेस पैक 

ऑयली स्किन से बचने के लिए 2 चम्मच बेसन में, 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर एक पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रखें. सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह पैक एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है और मुंहासों को भी रोकता है.

बेसन और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक 

2 चम्मच बेसन में, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर सभी चीजों का एक पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह फेस पैक मुंहासों को कम करने में मदद करता है और त्वचा को ठंडक देने का काम करता है. 

बेसन उबटन 

यह दुल्हनों के खास मौकों के लिए है, जिसे 3 चम्मच बेसन में 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच दूध या गुलाब जल और 1 चम्मच बादाम तेल या नारियल तेल को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे पूरे शरीर पर लगा लें. इसे 20 मिनट बाद हल्के गीले हाथों से स्क्रब करते हुए नॉर्मल पानी से धो लें. यह उबटन त्वचा को निखारता है और उसे कोमल बनाता है.

 यह भी पढ़ें- Tips for Ulcer Relief : मुंह के छाले से है बेहद परेशान? फॉलो करें ये 5 होममेड टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version