हेयर फॉल की वजह से हो चुके हैं परेशान? इस तरह घर पर करें ट्रीटमेंट
Hair Care Tips: अगर आप हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे.
By Saurabh Poddar | June 26, 2024 11:55 AM
Hair Care: हेयर फॉल एक ऐसी समस्या है जिससे आज के समय में अधिकतर लोग परेशान हैं. वैसे तो बाल झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन, कई बार यह गलत लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खान-पान की आदतों, केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, हवा और पानी में बदलाव की वजह से भी हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह स्टोरी आपके काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे. तो चलिए इन तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं.
प्याज का रस
बात जब आती है हेयरफॉल की तो इसमें प्याज का जूस एक सूपरहीरो की तरह काम करता है. इसमें कई तरह की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. प्याज का रस ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करने में और इन्फेक्शन से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है. अगर आप हेयर फॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो घर पर ही प्याज के रस को तैयार कर उसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑलिव ऑइल में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं. यह आपके हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. यह आपके स्कैल्प को राहत पहुंचने के साथ ही हेयर ग्रोथ के प्रोसेस को भी तेज करता है. आप अगर चाहें तो हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही ऑलिव ऑइल में कैस्टर ऑइल या फिर रोजमेरी ऑइल को मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेयर ऑइल और कढ़ी के पत्ते
अगर आप कढ़ी ऑइल के साथ नारियल के तेल को मिलाकर इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बालों के बढ़ने की रफ्तार को बूस्ट कर सकता है. इस ऑइल को त्यार करने के लिए आपको सिर्फ कुछ कढ़ी पत्तों को नारियल के तेल में डालकर उबाल लेना होगा. इसके बाद जब यह ठंडा हो जाए तो इसका इस्तेमाल अपने स्कैल्प पर करें. अब आपको इसे 15 मिनट भीगने देना होगा जिसके बाद आप इसे एक माइल्ड शैम्पू की मदद से धो सकते हैं.