स्किन को बनाता है मॉइस्चराइज्ड
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि नारियल का तेल हमारी त्वचा पर एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि यह काफी आसानी से हमारी त्वचा में एब्जॉर्ब हो जाता है. वहीं, जब आप इसमें विटामिन-ई कैप्सूल मिलाते हैं तो आपकी स्किन और भी हाइड्रेटेड हो जाती है. अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है तो आपको इन दोनों ही चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन गलतियों की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण, घटने लगता है कोलेजन प्रोडक्शन
दाग और धब्बों से छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर दाग और धब्बे हैं तो ऐसे में आपको सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल के तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इन दोनों ही चीजों के इस्तेमाल से आपको स्किन में मौजूद सेल्स रिजेनरेट होते हैं. ऐसा होने की वजह से कुछ ही समय में आपको दाग और धब्बे घटते हुए महसूस सकते हैं.
एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज से लोडेड
आपको शायद यह जानकर हैरानी हो लेकिन विटामिन-ई के जो कैप्सूल्स होते हैं उनमें पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं जो फ्री रैडिकल्स से फाइट करने में आपकी मदद करते हैं. जब ऐसा होता है तो आपको त्वचा डैमेज होने से बची हुई रहती है. अगर आपके चेहरे पर रिंकल्स और फाइन लाइन्स का आना शुरू हो गया है तो आपको इन दोनों ही चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर जरूर करना चाहिए. इन दोनों ही चीजों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवान बनी रहती है.
चेहरे की रंगत निखारने में मददगार
अगर आप अपने चेहरे की रंगत को निखारना चाहते हैं तो आपको नारियल के तेल में विटामिन-ई कैप्सूल को मिलाकर उसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जब आप इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपकी स्किन टोन इवन हो जाती है. केवल यहीं नहीं, इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा ग्लोइंग भी बनती है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: लंबे समय तक दिखना चाहती हैं यंग और फ्रेश? रात के समय स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें