Beauty Tips: सिर्फ 7 दिनों में पाएं घने आईब्रो और आईलैशज, हर लड़की को जरूर अपनाने चाहिए ये 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे

Beauty Tips: अगर आप घने और काले आईब्रो और आईलैशज की चाहत रखती हैं तो ऐसे में आपको इन नुस्खों को जरूर अपनाना चाहिए. इन नुस्खों को अपनाकर आपको हफ्तेभर में ही अंतर साफ पता चलने लगेगा.

By Saurabh Poddar | August 5, 2025 10:06 PM
an image

Beauty Tips: चेहरे की खूबसूरती में आंखों का बहुत बड़ा योगदान होता है. खूबसूरत और घनी आईब्रो और आईलैशेज से आपकी आंखें और भी खूबसूरत लगती हैं. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत डायट और केमिकल से लोडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण आईब्रो और आईलैश पतली और कमजोर हो जाती हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी आईब्रो और आईलैश नेचुरली घनी, मजबूत और खूबसूरत बनें तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही समय में अपने आईब्रो और आईलैशेस को घने और खूबसरत बना सकते हैं. चलिए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैस्टर ऑयल का करें इस्तेमाल

कैस्टर ऑयल आईब्रो और आईलैश को घना करने का सबसे पुराना और असरदार तरीका है. इसमें मौजूद राइसीनोलिक एसिड बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. रात को सोने से पहले एक साफ मस्कारा ब्रश या कॉटन बड से थोड़ी सी मात्रा में कैस्टर ऑयल अपनी आईब्रो और आईलैश पर लगाएं. सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से इसे अच्छे से धो लें.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: नहाने से पहले चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा दाग-धब्बों से छुटकारा, हर कोई होगा निखार का दीवाना

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद

नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल

नारियल तेल बालों को पोषण देता है और नींबू में मौजूद विटामिन-सी हेयर ग्रोथ में मदद करता है. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल में 2-3 बूंद नींबू का रस मिलाएं और रात को सोने से पहले आईब्रो और आईलैश पर लगाएं. इस बात का ख्याल रखें कि नींबू का रस आपकी आंखों में न जाए.

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

एलोवेरा में मौजूद एंजाइम्स और विटामिन्स बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. फ्रेश एलोवेरा जेल लेकर आईब्रो और आईलैश पर हल्के हाथों से लगाएं और रातभर लगा रहने दें. इसके इस्तेमाल से आपको बदलाव कुछ ही दिनों में दिखाई देने लगता है.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: पार्लर वाली आंटी भी रह जाएंगी हैरान! सिर्फ आलू से पाएं फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

विटामिन-ई कैप्सूल भी फायदेमंद

विटामिन-ई बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मददगार साबित होता है. आप इसे सीधे कैप्सूल से निकालकर भी लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एक विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़कर उसमें से निकले तेल को आईब्रो और आईलैश पर लगाएं और मसाज करें.

हेल्दी डायट लें

आपके बालों की ग्रोथ सिर्फ बाहरी देखभाल से नहीं होती, बल्कि अंदर से न्यूट्रिशन भी जरूरी होता है. प्रोटीन, बायोटिन, आयरन और विटामिन्स से लोडेड डायट जैसे कि अंडा, बादाम, दूध, पालक और हरी सब्जियां जरूर खाएं.

यह भी पढ़ें: Skincare Tips: बार-बार फेस वॉश करने की टेंशन खत्म! ऑयली स्किन वालों के लिए ये हैं बेस्ट होममेड फेस मास्क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version