सही फेसवॉश
अपने चेहरे को साफ करने के लिए अपने स्किन टोन के हिसाब से फेसवॉश को चूने. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप ऐसा फेसवॉश चुने जिसमे सैलिसाइलिक एसिड, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स होते हैं. इसके अलावा विटामिन सी और एलोवेरा भी फेसवॉश में पाए जाते हैं वहीं, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप ऐसा फेसवॉश चुने जिसमे सैलिसिलिक एसिड, नियासिनमाइड या विटामिन सी जैसे तत्व मौजूद हों.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
मॉइस्चराइज़र का करें इस्तेमाल
फेसवॉश के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना बहुत ज्यादे जरूरी है क्योंकि फेसवॉश के बाद चेहरे की नमी हट जाती है. नमी को बनाये रखने के लिए मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए. एक ऐसे मॉइस्चराइजर का चयन करें जिसमे ग्लिसरीन या एलोवेरा मौजूद हो जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करे.
रात को सोने से पहले करें ये काम
रात में आपकी स्किन हीलिंग प्रोसेस में होती है जिसके लिए आपको रात में सोने से पहले एलोवेरा युक्त फेसमास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. रात की स्किन केयर रूटीन में चेहरा साफ़ करना, टोनर लगाना, सीरम लगाना, मॉइश्चराइज़र लगाना, आई क्रीम लगाना शामिल होना चाहिए ताकि वह आपकी त्वचा की देखभाल करे और आपकी त्वचा रिपेयर हो और सुबह खूबसूरत दिखे.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: कच्चे दूध से बनाएं चमत्कारी फेस पैक, त्वचा को मिलेगी नयी चमक और खूबसूरती
बॉडीवॉश है जरूरी
चेहरे के साथ-साथ दुल्हन को अपनी बॉडी का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है जिससे वह फ्रेश फील करे. जिसके लिए उसे एक अच्छा बॉडीवॉश चुनने की जरूरत है. अगर उसकी स्किन ऑयली है तोह ऐसा बॉडीवॉश जिसमे सैलिसिलिक एसिड या टी ट्री ऑयल मौजूद हो और अगर ड्राई स्किन है तो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए हल्के और तेल रहित बॉडीवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए.
ज्यादा पानी पिए और हाइड्रेट रहें
दुल्हन के लिए हाइड्रेट रहना जरूरी है क्योंकि आप जितना पानी पिएंगे आपकी स्किन उतनी हाइड्रेटिंग रहेगी और ग्लो करेगी. जो आपकी खूबसूरती को निखारती है. इनपुट: संजना गिरी
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: क्या आप जानते हैं चेहरा धोने का सही तरीका? इन गलतियों की वजह से समय से पहले ही बूढ़ी लगने लगती है त्वचा