नींबू के रस का इस तरह से करें इस्तेमाल
अगर आप जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नींबू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपके स्किन के पोर्स टाइट होते हैं और साथ ही जो अतिरिक्त ऑइल होती है उससे भी आपको छुटकारा मिलता है. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरे में नींबू के रस को डाल लेना है और रूई की मदद से इसे उन जगहों पर लगा लेना है जहां पर आपको ब्लैकहेड्स की समस्या हुई है. करीबन 15 मिनट इसे रहने देने के बाद आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन गलतियों की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण, घटने लगता है कोलेजन प्रोडक्शन
बेकिंग सोडा भी करेगा आपकी मदद
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें बेकिंग सोडा एक तरह से नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करता है. इसका इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और साथ ही बंद हुए पोर्स भी खुल जाते हैं. इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला लेना है और यह तैयार हो जाएगा. अब आपको इस पेस्ट को उन जगहों पर लगा लेना है जहां पर ब्लैकहेड्स हैं. करीबन 15 मिनट रखने के बाद आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना है.
दालचीनी और शहद के इस्तेमाल से आपको होगा फायदा
अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको दालचीनी और शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं और वहीं दालचीनी के इस्तेमाल से ब्लड फ्लो बेहतर हो जाता है. इस पेस्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधे चम्मच शहद में आधे चम्मच दालचीनी के पाउडर को मिला देना है. अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. आखिर में आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: निखर कर बाहर आएगी त्वचा की खूबसूरती, कॉफी के साथ इन चीजों को मिलाकर करें चेहरे पर इस्तेमाल