चेहरे के लिए फायदेमंद है अंडे का फेस मास्क
अगर आप अपनी त्वचा को टाइट बनाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अंडे के सफ़ेद हिस्से का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपको फायदा देखने को मिल सकता है. अंडा इसलिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें प्रोटीन पाया जाता है और यह आपकी स्किन को मॉइस्चर भी प्रोवाइड करता है. जब आप इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर करना शुरू करते हैं तो आपकी त्वचा पर झुर्रियों का दिखना काफी कम हो जाता है. इस फेस मास्क को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसे तैयार करने के लिए आपको एक अंडे को फोड़ लेना है और उसके सफेद वाले हिस्से को अलग से एक कटोरे में ले लेना है. अब इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदों को डालकर अच्छे से मिला लेना है. जब आपको इसमें झाग दिखाई देने लगे तो आपको इसे अच्छे से अपने पूरे चेहरे पर लगा लेना है, जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी की मदद से आपको अपने चेहरे को धो लेना है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन गलतियों की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण, घटने लगता है कोलेजन प्रोडक्शन
खीरे का इस्तेमाल करने से आपको होगा फायदा
खीरे का इस्तेमाल स्किनकेयर में काफी लंबे समय से किया जाता रहा है. इसमें एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन को ग्लोइंग और क्लियर बनाने का काम करता है. इस फेस मास्क को घर पर तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एक मीडियम साइज का खीरा ले लेना है और इसे अच्छी तरह से कद्दूकस कर लेना है. अब आपको इसके रस को निचोड़ लेना है. इसे निचोड़ने के लिए आप पेपर टॉवल या फिर चीजक्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपको इस रस में दो बड़े चम्मचों में हिप ऑइल और रोज ऑइल का मिला देना है. अब आपको इसे कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लेना है. कुछ देर इसे रहने दें और अंत में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: निखर कर बाहर आएगी त्वचा की खूबसूरती, कॉफी के साथ इन चीजों को मिलाकर करें चेहरे पर इस्तेमाल