राइस वाटर फेस मास्क
अगर आप अपनी स्किन को ब्राइट और स्किन टोन को इवन बनाना चाहते हैं तो आपको राइस वाटर फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच चावल, आधा कप पानी और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको चावल को धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो देना होगा. इसके बाद आपको चावल को छान लेना है और दूधिया पानी का इस्तेमाल करना है. चावल के पानी में शहद मिला लें. कॉटन पैड या शीट मास्क पेपर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर लगाएं. आधे तक लगा रहने दें, फिर धो लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन गलतियों की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण, घटने लगता है कोलेजन प्रोडक्शन
हनी और ग्रीन टी फेस मास्क
अगर आप अपनी स्किन को आराम पहुंचाना चाहते हैं या फिर रेडनेस को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हनी और ग्रीन टी फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक टी बैग और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको ग्रीन टी तैयार लेना है और उसके बाद उसे ठंडा होने देना है. चाय को शहद के साथ मिला लेना है. अपने चेहरे पर इसकी एक पतली परत लगा लेनी है. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें.
दही और हल्दी का फेस मास्क
अगर आप अपनी स्किन को ब्राइट बनाना चाहते हैं और साथ ही दाग-धब्बों को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में दही और हल्दी का फेस मास्क आपके काफी काम आने वाली है. अगर आपको एक्ने की समस्या है तो भी आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच दही, आधे चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी. सभी चीजों को एक कटोरे में मिला ले और अपने चेहरे पर समान रूप से लगा लें. इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। अंत में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चुटकियों में चेहरा बन जाएगा ग्लोइंग, सभी पूछेंगे आखिर क्या है सीक्रेट?